युवाओं को दिलाई गई भाजपा की सदस्यता


विद्यापतिनगर । भाजपा द्वारा जारी सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के आवास पर  युवा मतदाताओं को भाजपा का सदस्य बनाया गया। आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के अंजनी सिंह, अमरनाथ सिंह, अजित सिंह, संजीत कुमार, निकेश कुमार निक्की, रौशन चौधरी, सुजीत दास, मुकेश दास, जितेन्द्र दास, परमेश्वर दास सहित बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर के लोग सदस्य बन सकते है। कहा कि इस बार भी भाजपा विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं की पार्टी बन रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होता जा रहा है। पूरे विश्व में भाजपा का डंका बज रहा है। जल्द ही भारत पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विश्व शक्ति बन रहा है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा भाजपा का सदस्य बनाने का आह्वान किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे