छत के रैलिंग पर गिरा ठनका, एक ही परिवार के कई लोग प्रभावित


विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद अचानक हुई तेज बारिश के साथ बज्रपात से एक ही परिवार के कई लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की बिगड़ती स्थिति के बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे प्रखंड क्षेत्र के मऊ बाजार शनिचरा स्थान के समीप पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंभू रजक के आवास पर ठनका गिर गया, जिससे छत की रैलिंग टूट गई। इस दौरान घर में मौजूद परिवार के लोगों ने तेज झटका महसूस किया। गृहस्वामी शंभू रजक ने बताया कि इस घटना में उनके छोटे भाई सुमित कुमार रजक (32 वर्ष) गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है, जिसका उपचार निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है, हालांकि उसकी स्थिति खतरा से बाहर बताई जा रही है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य सिद्धि रानी (10 वर्ष), रीता देवी (45 वर्ष), विकास कुमार, पीयूष कुमार, मुस्कान कुमारी तथा ऋषि राज भी आंशिक रूप से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ हुई बज्रपात से घर में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज मेघ गर्जन के कारण लोगों में डर समाया हुआ था, लोगों ने बताया कि चार-पांच बार बगल में ही बज्रपात होने की आहट महसूस की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी ने बताया कि घटना की जानकारी ली जा रही है, फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे