कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत अंगीकृत गावों में लगे फसल का किया गया निरीक्षण
बाढ़। दिनांक 18.09.2024 को डाo राम विनोद कुमार साहु उप निदेशक (पो0 हा0 टे0) बामेती, पटना के अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना द्वारा चलाये जा रहे जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का समीक्षा किया गया। जिसमें डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, वैज्ञानिक डाo मृणाल वर्मा, श्री राजीव कुमार, डाo पीयूष कुमार भार्गव, अनुसंधान अध्येता एवं सुश्री शीतल सुमन, तकनीकी सहायक उपस्थित थे। इस क्रम में केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने बतलाया कि जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत अंगीकृत गाँव फुलेलपुर, चंदा, उस्मानपुर, जमालपुर एवं कल्याणपुर हैं। जिसमें लेजर लैंड लेवलर तकनीक से कुल 100 एकड़ (20 एकड़/गाँव), मक्का 100 एकड़ (20 एकड़ प्रति गाँव), बाजरा कुल 50 एकड़ (10 एकड़/गाँव), मडुआ कुल 45 एकड़ (9 एकड़/गाँव), धान, जीरो टिलेज तकनीक से कुल 50 एकड़ (10 एकड़/गाँव), रेज्ड बेड अरहर कुल 50 एकड़ (10 एकड़/गाँव), रेज्ड बेड सोयाबीन कुल 50 एकड़ (10 एकड़/गाँव), रेज्ड बेड तकनीक से ज्वार कुल 130 एकड़ (26 एकड़/गाँव) प्रत्यक्षण किया गया है। डाo साहु ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न फार्म मशीनों का अवलोकन किया जिसमें जीरो टिलेज, रेज्ड बेड प्लांटर, हैप्पी सिडर, ड्रम सिडर, रिपर, हार्बेस्टर, बेलर, हे रेक, मल्टी क्राॅप थ्रेशर आदि का अवलोकन किया।
डाo साहु ने अंगीकृत गाँव फुलेलपुर में किसानों के प्रक्षेत्र में लगे फसलों का अवलोकन करते हुए किसानों से फीडबैक भी लिया एवं कार्यक्रम के सफलता के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ की सराहना की। उन्होंने उपस्थित किसानों को भविष्य में भी जलवायु अनूकूल कृषि तकनीक अपनाने की सलाह दी ताकि बदलते जलवायु के कारण फसलों की उत्पादकता कम से कम प्रभावित हो। उन्होंने केन्द्र के द्वारा किये जा रहे कृषक हितकारी कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए केन्द्र की प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें