नारी योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना
पोषण वाटिका की स्थापना
बाढ़। दिनांक 30.09.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़, पटना के प्रांगण में नारी योजना अंतर्गत पोषण वाटिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सरस्वती कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पटना, डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, श्री अमित कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया।
केन्द्र की प्रधान डाo रीता सिंह ने अपने संबोधन में पोषण गृह वाटिका की स्थापना, अपनी क्यारी अपनी थाली, बच्चों के आहार में पोषण का महत्व, भोजन में पोषण संवर्धन तकनीक, पौष्टिकता से भरपूर साग-सब्जियों, बच्चों में आहार एवं पोषण, कुपोषण के कारण, निवारण एवं रोकथाम में कृषि पोषण की भूमिका आदि विषयों पर विस्तृत परिचर्चा किया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती सरस्वती कुमारी ने चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पोषण वाटिका स्थापित करने का निर्देश दिया।
डाo पुष्पम पटेल, विषय वस्तु विषेशज्ञ (उद्यान) ने अपने संबोधन में पोषण वाटिका में लगाये जाने वाले फल-सब्जियों की वैज्ञानिक तरीके से खेती से सस्य क्रियाएँ, कीट एवं रोग नियंत्रण की जैविक विधि एवं जैविक खादों का उपयोग के बारे में बताया। डाo मृणाल वर्मा वैज्ञानिक, कृषि अभियंत्रण ने पोषण वाटिका में उपयोग होने वाले हस्तचलित यंत्रों के बारे में बतलाया । बाढ, अथमलगोला, बख्तियारपुर, पंडारक के विभिन्न स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें