बाइक दुर्घटना में दो शिक्षक जख्मी, एक रेफर। विद्यालय जाने की हड़बड़ाहट में हुई घटना
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन एनएच 122बी बढ़ौना चौक के समीप शनिवार की सुबह विद्यालय जाने के क्रम में दो नवनियुक्त शिक्षक बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना में ज़ख्मी शिक्षक थाना क्षेत्र के दमदमा गांव निवासी बमबम कुमार एवं मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी कुमार शुभम् को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों शिक्षक पटोरी अनुमंडल के अलग-अलग विद्यालय में कार्यरत हैं। सुबह पल्सर बाइक से विद्यालय जाने के क्रम में एक स्कूल वैन की चपेट में आने की वजह से अनियंत्रित होकर गिर गए, जिसमें एक शिक्षक को गहरी चोटें आई हैं, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह बरसात होने की वजह से सड़क पर फिसलन थी, वहीं समय पर विद्यालय पहुंचने की हड़बड़ाहट दुर्घटना का कारण बनी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें