संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ में मोटे अनाज का व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 Samvad AapTak:विज्ञान केन्द्र, अगवानपुर, बाढ़ (पटना) में गुरुवार को मोटे अनाज व्यंजन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग ले रहीं प्रगतिशील महिलाओं को मोटे अनाज के पोषण गुणों के बारे में विस्तृत परिचर्चा की गयी। केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ रीता सिंह ने बताया कि मोटे अनाज के सेवन से विभिन्न प्रकार के रोगों से  छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं जैसे जिंक, पोटैशियम, फाइबर, प्रोटीन इत्यादि। इसके सेवन से कोलेस्ट्रोल नियंत्रण, बच्चों में मानसिक विकास, दिल को स्वस्थ रखना तथा डायबिटीज का नियंत्रण होता है। डाॅo पुष्पम पटेल, विषय वस्तु विषेशज्ञ (उद्यान) के निर्देश में मोटे अनाज के व्यंजनों को बनाया गया। इस कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।   इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मोटे अनाजों का व्यंजन बनाया गया जिसमें मुख्यतः मड़ुआ का पुड़ी, सांवा का खीर, मड़ुआ का लडडू, मड़ुआ का रोटी, मड़ुआ का नमकीन, बाजरा का नमकीन इत्यादि है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों से 30 प्रतिभागि...

मिन्टू कुमार झा मिथिला भूषण रत्न से हुए सम्मानित

चित्र
  विद्यापतिनगर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर की ओर से आयोजित 11वां विद्यापति राजकीय महोत्सव में  मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के साठा गांव निवासी युवा साहित्यकार मिन्टू कुमार झा को मिथिला भूषण सम्मान दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद नजीब अनवर के हाथों नवाजा गया।मिन्टू बचपन से ही साहित्य के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अबतक कुल तीन पुस्तक काली कमाई,देहरी पर चांद,और उसकी यादें लिख चुके हैं।अनेकों साहित्यिक मंचों से सम्मानित हो चुके हैं। श्री झा ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काव्य पाठ करना सपना संजोगे हुए हैं। जिसे हासिल करने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं।वही साहित्य के क्षेत्रों में मेहनत करने से मन को संतुष्टि मिलती है।इन्हें सम्मानित होने पर डॉ.महेशचंद्र चौरसिया डॉ.सच्चिदानंद पाठक,देवनिति राय,श्रीराम राय,सुशांत चन्द्र मिश्र,आलोक मिश्रा,सुरेश शेनोई,राजाराम महतो,प्रो.सत्यसंध भारद्वाज,कुमार अमरेश, सीताराम शेरपुरी,प्रीति प्रियदर्शनी,रंजना लता,शौरव वाचस्पति,डॉ.गगनदेव चौधरी, अमित मिश्रा,आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

गोपाल दुबे और चंदन गोप ने सुरों की सजाई महफिल, लोक संगीत पर झूमे श्रोता

चित्र
विद्यापतिनगर। मिथिला के प्राण कवि कोकिल विद्यापति  की समाधि भूमि के रूप में प्रसिद्ध विद्यापति धाम से सेट मऊ बाजार में बुधवार को आयोजित संगीत के महफिल में देर शाम तक लोक गायक गोपाल दुबे उर्फ गोपाल के. डी.वं चंदन गोप ने अपनी प्रस्तुति के दौरान सुर, लय और ताल का जबरदस्त समां बांध उपस्थित श्रोताओं को  झूमने पर विवश कर दिया। प्रखंड के वाजिदपुर  निवासी गोपाल दुबे ने मंच पर आते ही सबसे पहले विद्यापति की रचना 'जय जय भैरवी, असुर भयावनी.... तथा "बर सुख सार पाओली तूअ्तीरे... की प्रस्तुति दी। तो पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद उपस्थित दर्शकों की मांग पर गोपाल एवं चंदन गोप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।        उक्त संगीत कार्यक्रम का आयोजन मऊ बाजार निवासी विनोद तिवारी के आवास पर उनके द्वितीय पुत्र रोशन कुमार तिवारी (अंकेक्षक) के विवाह से पूर्व आयोजित तिलकोत्सव के अवसर पर किया गया था। रौशन का विवाह आगामी 8 दिसंबर को बेगूसराय जिले के तेघरा प्रखंड अंतर्गत पीढौली निवासी  पूनम देवी एवं विजय नारायण तिवारी की पु...

राजकीय महोत्सव के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल

चित्र
 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित विद्यापतिनगर। मिथिला का कोयल के रूप में विश्व विख्यात महाकवि विद्यापति की स्मृति दिवस पर प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ग्यारहवें विद्यापति राजकीय महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा मंच साझा किया गया, इस दौरान बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले कर अपने विद्यालय तथा शिक्षकों को गौरवान्वित किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने निबंध, भाषण, क्विज़ के साथ-साथ गीत-संगीत एवं नृत्य के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।  समापन समारोह से पूर्व प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी, बीईओ शबनम कुमारी, एसएचओ फिरोज आलम ने पारितोषिक वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व संचालन शिक्षक इंतखाब आलम ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान भाषण प्रतियोगिता में मेधा झा को प्रथम, सोनाक्षी भारद्वाज को दूसरा और सोहना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एकल गायन में छात्रा नैना वैष्णवी ने प्रथम, लक्ष्मी कुमारी को दूसरा, एवं छात्र...

विद्यापति राजकीय महोत्सव में कुमार सत्यम एवं जूली झा ने बांधा समां, देर शाम तक झूमते रहे दर्शक

चित्र
हम तेरे शहर में आए हैं, मुसाफिर की तरह... विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव के पहले दिन शनिवार को उद्घाटन समारोह के बाद गजल गायक कुमार सत्यम एवं मैथिली गायिका जूली झा ने अपने सुर लहरियों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूमने को मजबूत हो गए।  ग़ज़ल गायक कुमार सत्यम ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल एवं हिन्दी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। उनके द्वारा गाया गया ग़ज़ल "हम तेरे शहर में आए हैं, मुसाफिर की तरह... ने सबसे अधिक तालियां बटोरी। कुमार सत्यम ने ग़ज़ल के अलावा अन्य गीत-संगीत के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं मैथिली गायिका जूली झा ने मिथिला की माटी एवं लोक परंपराओं से जुड़ी गीत एवं झूमर प्रस्तुत कर लोगों को देर तक बांधे रखा। मधुर एवं कोमल आवाज के द्वारा जूली झा ने विद्यापति की रचनाओं को गा कर महोत्सव में चार चांद लगा दिया। खचाखच भरे पंडाल में हर ओर तालियां की गूंज सुनाई देती रही।

विद्यापति राजकीय महोत्सव का भव्य आगाज, तीन दिनों तक बहेगी साहित्य, संगीत और संस्कृति की धारा

चित्र
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि महोत्सव से रहे दूर, लोगों ने जताया दुःख विद्यापतिनगर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को त्रिदिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव का उद्घाटन विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार, भाजपा विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस कप्तान विनय तिवारी, एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी नजीब अनवर, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के उद्घाटन से पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा स्मारक चौक स्थित कवि विद्यापति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।         विद्यापति राजकीय महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को करना था, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उजियारपुर के सांसद एवं भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित तेज प्रताप यादव, जितेंद्र कुमार, महेश्वर हजारी, प्रिंस राज, चौधरी महबूब अली केशर आदि को आमंत्रित किया गया था, पर इनमें से किसी भी विधायक, मंत्री या सांसद ने कार्यक्रम ...

बाढ़ के उमानाथ प्रांगण में अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
बाढ़। अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ भारत पटना जिला इकाई द्वारा दिनांक 25 नबम्बर 2023 दिन शनिवार को कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन बाढ़ के उमानाथ धाम नगर के पास विजय बाबा धर्माध्यक्ष के उत्सव भवन में किया गया। जिसमें गरिमामय उपस्थिति माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव पांडेय जी, बिहार प्रदेश प्रभारी श्री ललित नारायण शर्मा, बिहार प्रदेश महासचिव श्री मनोज पांडेय पटना जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पाण्डे, उपाध्यक्ष संजीत तिवारी, महासचिव संजय कुमार तिवारी, प्रवक्ता जितेंद्र नारायण पाठक, मीडिया प्रभारी सर्वोदय पांडेय, धर्माध्यक्ष श्री विजय पांडेय एवम् प्रखंड अध्यक्ष पंडारक कुंदन पांडेय,प्रखंड अध्यक्ष अथमलगोला रवि कुमार मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष बाढ़ अनिल पांडेय के अलावा दर्जनों ब्राह्मण गण उपस्थित हुए। सभी पटना जिला कमिटी के सदस्यों, प्रखंड अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।साथ ही साथ उनके कार्यो को अवगत कराया गया।

विद्यापति राजकीय समारोह की तैयारी तेज, भव्य पंडाल बन कर तैयार

चित्र
विद्यापतिनगर। कवि कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापति धाम में 25-27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 11वें विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है, इसके लिए कलां संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय समारोह के आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। कार्यक्रम के लिए भव्य एवं आकर्षक पंडाल बन कर तैयार हो चुका है, वहीं मंच का निर्माण कराया जा रहा है। समारोह के मद्देनजर विद्यापति स्मारक एवं उगना महादेव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, इसके अलावा जगह-जगह तोरणद्वार, प्रकाश की व्यवस्था, साज-सज्जा, साउंड, पार्किंग, ठहराव, पेयजल, साफ-सफाई की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी एवं अंचलाधिकारी अजय कुमार स्वयं नज़र रख रहे हैं। अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 25 नवम्बर को इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे।  तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में पहले दिन ग़ज़ल गायक कुमार ...

तिवारी बंधु व मोना सिंह ने बांधा समा, भजनों पर झूमते रहे श्रोता

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ अखाड़ा घाट में आयोजित मऊ छठ महोत्सव के अंतिम दिन प्रयागराज से आएं नामचीन गायक तिवारी बंधु व पटना की लोक गायिका मोना सिंह ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि लोग झूमने पर विवश हो गए। छठ मैया के गीतों से भक्ति की बयार बहती रहीं। दर्शकों को पूरी रात झूमने को मजबूर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एविसीस केयर फाउंडेशन के संस्थापक हर्षवर्धन मिश्रा ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आध्यात्मिक माहौल का निर्माण होता हैं। तत्पश्चात तिवारी बंधु संजीत व मंजीत तिवारी ने हनुमान चालीसा के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद लोकप्रिय गीत हम कथा सुनाते हैं ..., सुख त अपना गांव में बा...,छठ गीत जग में माई बिना कोई और सहाई नहीं बा,मोना सिंह ने पटना के हटवा पर, उग हो सूरज देव, केलवा के पात पर, कांच ही बांस के बहंगिया.., की प्रस्तुति दी। उसके बाद तो जैसे सुर-संग्राम का ऐसा दौर छिड़ा कि दर्शक रात भर मंत्र मुग्ध होते रहे। मोना व तिवारी बंधु ने फिल्मी,सूफियाना, पारंपरिक गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। मौके पर मुखिया दिनेश प्र...

सूर्य उपासना के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

चित्र
मऊ अखाड़ा घाट पर छठ महोत्सव का आयोजन, तिवारी बन्धुओं के सुरों से सजेगी छठ घाटवि विद्यापतिनगर। आस्था और विश्वास का महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर प्रकृति और संस्कृति के अद्भुत संगम का परिचय दिया। संध्याकालीन अर्घ्य को लेकर प्रखंड के सभी प्रमुख छठ घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों से पूरा छठ घाट खचाखच भरा था तथा चारों ओर की गई साज-सज्जा एवं लोक संगीत की मधुर आवाज, मनोरम छटा बिखेर रही थी। छोटे, बड़े, युवा, महिलाएं सभी छठ के रंग में सराबोर नजर आए। प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआ, हरपुर बोचहा तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के तट पर स्थित छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया, इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में तालाबों एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की  गई।  प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण...

सूर्य उपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

चित्र
Samvad AapTak:सूर्य उपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों द्वारा खरना का अनुष्ठान किया गया, इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा, इसकी तैयारी में श्रद्धालु जुट गए हैं। छठ महापर्व के  मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में लोगों द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं। प्रखंड के विभिन्न घाटों एवं तालाबों के किनारे तैयारी जोरों पर है। प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआ, हरपुर बोचहा तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के तट पर स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में तालाबों एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की तैयारी शुरू हो गई है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति के द्वारा छठ महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है । इसके लिए समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा पिछले एक पखवारे से जोर शोर से तैयारी की जा रही है। समिति से जुड़े कार्यक...

नव चयनित विद्यालय अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र, चेहरे पर दिखी खुशी

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड संसाधन केंद्र विद्यापतिनगर के प्रांगण में शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नव चयनित विद्यालय अध्यापकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इन शिक्षकों को 21 नवम्बर तक अपने विद्यालय में योगदान देना है। नियुक्ति पत्र मिलते ही सैकड़ों नव चयनित विद्यालय अध्यापकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सूर्य उपासना के महापर्व छठ की छुट्टियों को रद्द कर शनिवार को बीआरसी भवन में नव चयनित सैकड़ों विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इनमें बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आए हुए अभ्यर्थी भी शामिल थे, जिनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी थे। बीईओ शबनम कुमारी ने बताया कि प्रखंड में 160 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, जिसमें 153 नव चयनित अध्यापकों ने उपस्थित हो कर अपना नियुक्ति पत्र लिया, 7 अध्यापक अनुपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नव चयनित विद्यालय अध्यापक श्याम कुमार, निधि सिंह, मधुलिका कुमारी, अमरदीप कुमार सिंह आदि ने बताया कि बीपीएससी द्वारा विद्यालय अध्यापक के लिए चयनित होने के बाद आज न...

पंडारक में दो की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

चित्र
पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है,जहां अपराधियों ने एक किशोरी समेत दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी है।  घटना बीती रात पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा पंचायत के हाफिजपुर करमौर गांव के दरगाह पर की है, जहां सर्वजीत सिंह उर्फ पतरू सिंह के पुत्र 22वर्षीय नीतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात बीती रात गांव में ही काली पूजा के अवसर पर हो रहे नाटक मंचन के दौरान नाटक स्थल के समीप हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीतीश त्योहार के मौके पर अपने गांव आया था। वह पूणे में रहकर काम करता था। नीतीश की हत्या के बाद गोवासा शेखपुरा,घेरापर, मीराचक और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।             वहीं,बीती रात पंडारक थाना क्षेत्र के ही बिहारी बिगहा पंचायत के मंझला बिगहा गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी कुमकुम साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के उपरांत घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की त...

आर्य वीर दल प्रशिक्षण सह संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

चित्र
बाढ़।सरस्वती विद्या मंदिर गुलाब बाग, बाढ़ के प्रांगण में आर्य वीर दल प्रशिक्षण सह संस्कार निर्माण शिविर मे हवन यज्ञ के बाद औपचारिक उद्घाटन बाढ़ के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजेश कुमार तथा वेद प्रचारक आचार्य गौतम खट्टर जी के द्वारा झंडो तोलन तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।  इस अवसर पर मुख्य व्यायाम शिक्षक श्री रूपेंद्र आर्य, व्यायाम शिक्षक राहुल आर्य, संभावना चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अनिल प्रियदर्शी, योग शिक्षक देवेंद्र प्रसाद, संजीत कुमार, शिवम पांडे  सोनू कुमार व अन्य लोग उपस्थित  हुए। इस शिविर के संयोजक योगाचार्य हरि नारायण प्रधान ने सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी तरह सहयोग और समर्थन की अपेक्षा की। आज से आर्य वीर दल प्रशिक्षण में प्रातः काल सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार जूडो कराटे तथा दोपहर के सत्र में वैदिक विद्वानों के द्वारा बौद्धिक दिया गया तथा शाम के सत्र में लाठी भला तलवार आदि का प्रशिक्षण कराया गया। दीपावली का अवसर होने के बावजूद लगभग 80 लोग उपस्थित हुए और दिपावली के इसकी संख्या बढने की उम्मीद है । प्रशिक्षणार्थियो...

आकाश टैलेंट सर्च के परिणाम में जबरन कराया सुधार

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर(समस्तीपुर) । प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा कराए गए प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम में सुधार को लेकर एक छात्र के अभिभावक द्वारा  प्रशासनिक डर दिखाकर जबरन रिजल्ट में सुधार करवाने का मामला प्रकाश में आया है । निदेशक राहुल गुप्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को संस्थान द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, इस परिणाम से असंतुष्ट छात्र सन्नी कुमार के पिता एवं एक अन्य निजी संस्थान के संचालक राजीव रंजन चौरसिया तथा विकास चौरसिया द्वारा जबरन रिजल्ट में सुधार करवाया गया, छात्र के अभिभावक पुलिस गाड़ी में सवार होकर कोचिंग संस्थान पहुंच कर जबरन रिजल्ट में सुधार करने के लिए कहने लगे, जबकि मैं सुधार करने के लिए पहले से ही तैयार था । राहुल ने बताया की कॉपी जांचने के क्रम में त्रुटि हुई थी, जिसमें सुधार कर दिया गया है । अब जीनत परवीन के स्थान पर सन्नी कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, ये संस्थान की चूक थी । छात्र को एक नंबर कम मिला था, इसी कारण मंगलवार को उक्त अभिभावक के द्वारा ...

इलेक्ट्रिक स्कूटी का बाजार में बढ़ा क्रेज, भाड़े पर भी कंपनी दे रही है गाड़ी

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटी के प्रति ग्राहकों का रूझान बढ़ा है। अब पेट्रोल गाड़ी के अलावा इलैक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में भी वृद्धि आई है। धनतेरस के अवसर पर एक ओर जहां बड़े पैमाने पर लोग पेट्रोल इंजन वली गाड़ियों को खरीदने में व्यस्त दिखे, वहीं मऊ बाजार के महावीर इंटरप्राइजेज में नव स्थापित प्रतिष्ठान इलेक्ट्रिक स्कूटी रेंटल सॉल्यूशन में भी लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। एक माह में ही इस दुकान ने 15 से अधिक गाड़ियों को बेचा है, जो यह दिखाता है कि अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी पर भी भरोसा करने लगे हैं। ई स्कूटर रेंटल सॉल्यूशन के संचालक पंडित विनोद कुमार झा एवं नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा ग्राहकों को भाड़े पर भी स्कूटी उपलब्ध कराई जाती है, जिससे कम पैसे वाले लोग भी आसानी से इलेक्ट्रिकल स्कूटी का आनंद ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह है कि इस गाड़ी में तेल भरवाने की कोई समस्या नहीं आती है, इसे सिर्फ बिजली से चार्ज कर 70 से 90 किलोमीटर तक की यात्रा आसानी से की जा सकती है। संचालक विनोद कुमार झा ने बताया कि महज 1100 रुपए प्रतिमा देकर ग्राह...

सीएसपी संचालक से हथियार का भय दिखाकर 3.06 लाख रुपए की लूट

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। थाना से कुछ ही दूरी पर गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने सीएनजी संचालक से हथियार का भय दिखाकर करीब 3.06 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदमा गांव निवासी रून-झुन तिवारी गांव में ही एसबीआई का सीएसपी संचालन करते हैं। गुरुवार की शाम करीब 5 बजे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर विद्यापतिनगर रेलवे गुमटी संख्या 9बी के समीप करीब ₹3.06 लाख की राशि लूट ली। घटना उस समय घटी जब सीएसपी संचालक रून-झुन तिवारी स्थानीय बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे थे। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधी गुमटी के समीप पहले से घात लगाए हुए थे, जैसे ही सीएसपी संचालक वहां पहुंचे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल की चाबी और रुपए छीनकर दलसिंहसराय की ओर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की गई, परन्तु इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट ग...

अथमलगोला प्रखंड के फुलेलपुर में "जनसंवाद" कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 "जनसंवाद" कार्यक्रम : Samvad ApTak:पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के  फुलेलपुर गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे "जनसंवाद" कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डॉ.कुन्दन कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम तरह की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत रुप से जानकारी दी । इस मौके पर बाढ़ एएसपी भारत सोनी, भूमि सुधार उप समाहर्ता पम्मी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अथमलगोला अमरेश कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी भास्कर कुमार मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी माधुरी द्विवेदी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी दीवा श्री, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी, पशु चिकित्सक डॉ. अमरेन्द्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख रीना देवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि खलील उल्लाह मंसूरी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द कुमार, मुखिया अशोक चौधरी, मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता, उस्मानपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

लल्लू मुखिया फिर बने हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राजू प्र.चंद्रवंशी को मिला राष्ट्रीय सचिव का पदभार

चित्र
Samvad AapTak: हिन्द मज़दूर किसान पंचायत संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारणी की त्रिवार्षिक बैठक बापू भवन बैंगलोर में आयोजित किया गया। आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्र स्तरीय नेताओं का चुनाव किया गया।दो दिवसीय बैठक में सत्रह राज्यों एवम् केंद्र शासित प्रदेशों के नए पदाधिकारियों को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई। जिन लोगों को फिर से जिम्मेदारी दी गई उनमें कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम् राजू प्रसाद चंद्रवंशी को राष्ट्रीय सचिव मनोनित किया गया है।      तत्पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष एल कलप्पा एवम् राष्ट्रीय महामंत्री असीम रॉय सहित राष्ट्रीय नेताओं में सुभाष मलगी तथा स्व.जार्ज फर्नांडिस के भाई माइकल फर्नांडिस ने शुभ कामनाएं दी।साथ ही साथ उन्होंने बिहार में HMKP को मजबूत करने भरोसा भी जताया।

बाढ़: गोलीबारी कांड का आरोपी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

चित्र
बाढ़।बीते मंगलवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के बिचली मलाही मध्य विद्यालय के पास हुई गोलीबारी में जितेन्द्र नामक युवक को गोली लगी थी। घायल जितेन्द्र को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था।      बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरा गांव निवासी मनोरंजन पांडेय,पिता-विषुणदेव पाण्डेय के लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ थाना में कांड सं-713/23 दर्ज़ करायी गई।उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा पुरा गांव निवासी 36 वर्षीय विभिषण पाण्डेय एवं 26वर्षीय खुशबू देवी तथा सहयोगी लंगरपुर गांव निवासी 44 वर्षीय सनत सुजात तिवारी को उनके घर से एक देशी कट्टा तथा चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपी थाना-बाढ़, जिला -पटना के रहने वाले हैं।