सूर्य उपासना के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
मऊ अखाड़ा घाट पर छठ महोत्सव का आयोजन, तिवारी बन्धुओं के सुरों से सजेगी छठ घाटवि
विद्यापतिनगर। आस्था और विश्वास का महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर प्रकृति और संस्कृति के अद्भुत संगम का परिचय दिया। संध्याकालीन अर्घ्य को लेकर प्रखंड के सभी प्रमुख छठ घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों से पूरा छठ घाट खचाखच भरा था तथा चारों ओर की गई साज-सज्जा एवं लोक संगीत की मधुर आवाज, मनोरम छटा बिखेर रही थी। छोटे, बड़े, युवा, महिलाएं सभी छठ के रंग में सराबोर नजर आए।
प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआ, हरपुर बोचहा तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के तट पर स्थित छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया, इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में तालाबों एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की गई।
प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति के द्वारा छठ महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है । इसके लिए समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा पिछले एक पखवारे से जोर शोर से तैयारी की जा रही थी। समिति से जुड़े सौरभ कुमार, राहुल रंजन झा, सुधाकर झा, प्रवीण कुमार सिंह, विकास सिंह, बृजेश झा, विकास कुमार सिंह, श्रीजय आदि ने बताया कि छठ महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है, इसके तहत मंडप का निर्माण, मूर्ति पूजा के साथ-साथ अखाड़ा घाट पर रात्रि में प्रयागराज से आए तिवारी बन्धुओं, मोना सिंह एवं अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस बाबत भव्य स्टेज का निर्माण कराया गया है, जहां रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद श्रद्धालु उठा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से भी बंदोबस्त किए गए हैं, जगह-जगह सुरक्षा जवान ड्यूटी में मुस्तैद दिखे। उधर बच्चे आतिशबाजी करते नजर आए, जिससे नजारा और भी सुंदर प्रतीत हो रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें