राजकीय महोत्सव के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल
छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
विद्यापतिनगर। मिथिला का कोयल के रूप में विश्व विख्यात महाकवि विद्यापति की स्मृति दिवस पर प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ग्यारहवें विद्यापति राजकीय महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा मंच साझा किया गया, इस दौरान बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले कर अपने विद्यालय तथा शिक्षकों को गौरवान्वित किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने निबंध, भाषण, क्विज़ के साथ-साथ गीत-संगीत एवं नृत्य के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
समापन समारोह से पूर्व प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी, बीईओ शबनम कुमारी, एसएचओ फिरोज आलम ने पारितोषिक वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व संचालन शिक्षक इंतखाब आलम ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान भाषण प्रतियोगिता में मेधा झा को प्रथम, सोनाक्षी भारद्वाज को दूसरा और सोहना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एकल गायन में छात्रा नैना वैष्णवी ने प्रथम, लक्ष्मी कुमारी को दूसरा, एवं छात्र उत्सव झा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्र अमन कुमार, छात्रा मेघा कुमारी, तीसरा स्थान छात्र आर्यन कुमार गिरि ने प्राप्त किया।क्विज प्रतियोगिता में छात्रा शिखा राज को प्रथम, छात्रा मिट्ठी कुमारी को दूसरा और सुप्रिया कुमारी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा कोलम कुमारी प्रथम, अर्पिता रानी दूसरा एवं मौसम कुमारी व गौड़ी कुमारी संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुती से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति स्वर्ग से सुंदर मिथिला धाम से मिथिलांचल की महिमा का बखान करते हुए धार्मिक भाव को रेखांकित किया। निर्णायक मंडल में नोडल पदाधिकारी शबनम कुमारी, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, अमित भूषण, कुमार रंजन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजय कुमार, बीईओ शबनम कुमारी एसएचओ फिरोज आलम, चतुरानन गिरि, गणेश गिरि कवि, प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह,, बिपिन कुमार सिंह, कैलाश पासवान, अमित भूषण, कुमार रंजन, अजय कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें