सूर्य उपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
Samvad AapTak:सूर्य उपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों द्वारा खरना का अनुष्ठान किया गया, इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा, इसकी तैयारी में श्रद्धालु जुट गए हैं। छठ महापर्व के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में लोगों द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं। प्रखंड के विभिन्न घाटों एवं तालाबों के किनारे तैयारी जोरों पर है। प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआ, हरपुर बोचहा तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के तट पर स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में तालाबों एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की तैयारी शुरू हो गई है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति के द्वारा छठ महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है । इसके लिए समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा पिछले एक पखवारे से जोर शोर से तैयारी की जा रही है। समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि छठ महोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में है, इसके तहत मंडप का निर्माण, मूर्ति पूजा के साथ-साथ अखाड़ा घाट पर रविवार की रात्रि में बनारस से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही प्रकाश, सड़कों की साफ-सफाई एवं छठ घाट तक आने वाली सभी मुख्य सड़कों पर लाइटिंग एवं तोरण द्वार लगाई जा रही है। उधर बिहार के बाहर रहते वाले लोग इस महापर्व के लिए अपने गांव पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में परदेशियों के आने से गांव एवं बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें