मिन्टू कुमार झा मिथिला भूषण रत्न से हुए सम्मानित
विद्यापतिनगर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर की ओर से आयोजित 11वां विद्यापति राजकीय महोत्सव में मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के साठा गांव निवासी युवा साहित्यकार मिन्टू कुमार झा को मिथिला भूषण सम्मान दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद नजीब अनवर के हाथों नवाजा गया।मिन्टू बचपन से ही साहित्य के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अबतक कुल तीन पुस्तक काली कमाई,देहरी पर चांद,और उसकी यादें लिख चुके हैं।अनेकों साहित्यिक मंचों से सम्मानित हो चुके हैं। श्री झा ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काव्य पाठ करना सपना संजोगे हुए हैं। जिसे हासिल करने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं।वही साहित्य के क्षेत्रों में मेहनत करने से मन को संतुष्टि मिलती है।इन्हें सम्मानित होने पर डॉ.महेशचंद्र चौरसिया डॉ.सच्चिदानंद पाठक,देवनिति राय,श्रीराम राय,सुशांत चन्द्र मिश्र,आलोक मिश्रा,सुरेश शेनोई,राजाराम महतो,प्रो.सत्यसंध भारद्वाज,कुमार अमरेश, सीताराम शेरपुरी,प्रीति प्रियदर्शनी,रंजना लता,शौरव वाचस्पति,डॉ.गगनदेव चौधरी, अमित मिश्रा,आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।
बधाई हो
जवाब देंहटाएं