पंडारक में दो की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है,जहां अपराधियों ने एक किशोरी समेत दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना बीती रात पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा पंचायत के हाफिजपुर करमौर गांव के दरगाह पर की है, जहां सर्वजीत सिंह उर्फ पतरू सिंह के पुत्र 22वर्षीय नीतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात बीती रात गांव में ही काली पूजा के अवसर पर हो रहे नाटक मंचन के दौरान नाटक स्थल के समीप हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीतीश त्योहार के मौके पर अपने गांव आया था। वह पूणे में रहकर काम करता था। नीतीश की हत्या के बाद गोवासा शेखपुरा,घेरापर, मीराचक और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
वहीं,बीती रात पंडारक थाना क्षेत्र के ही बिहारी बिगहा पंचायत के मंझला बिगहा गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी कुमकुम साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के उपरांत घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें