सीएसपी संचालक से हथियार का भय दिखाकर 3.06 लाख रुपए की लूट
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
विद्यापतिनगर। थाना से कुछ ही दूरी पर गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने सीएनजी संचालक से हथियार का भय दिखाकर करीब 3.06 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदमा गांव निवासी रून-झुन तिवारी गांव में ही एसबीआई का सीएसपी संचालन करते हैं। गुरुवार की शाम करीब 5 बजे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर विद्यापतिनगर रेलवे गुमटी संख्या 9बी के समीप करीब ₹3.06 लाख की राशि लूट ली। घटना उस समय घटी जब सीएसपी संचालक रून-झुन तिवारी स्थानीय बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे थे। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधी गुमटी के समीप पहले से घात लगाए हुए थे, जैसे ही सीएसपी संचालक वहां पहुंचे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल की चाबी और रुपए छीनकर दलसिंहसराय की ओर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की गई, परन्तु इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें