विद्यापति राजकीय महोत्सव में कुमार सत्यम एवं जूली झा ने बांधा समां, देर शाम तक झूमते रहे दर्शक

हम तेरे शहर में आए हैं, मुसाफिर की तरह...


विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव के पहले दिन शनिवार को उद्घाटन समारोह के बाद गजल गायक कुमार सत्यम एवं मैथिली गायिका जूली झा ने अपने सुर लहरियों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूमने को मजबूत हो गए। 


ग़ज़ल गायक कुमार सत्यम ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल एवं हिन्दी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। उनके द्वारा गाया गया ग़ज़ल "हम तेरे शहर में आए हैं, मुसाफिर की तरह... ने सबसे अधिक तालियां बटोरी। कुमार सत्यम ने ग़ज़ल के अलावा अन्य गीत-संगीत के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं मैथिली गायिका जूली झा ने मिथिला की माटी एवं लोक परंपराओं से जुड़ी गीत एवं झूमर प्रस्तुत कर लोगों को देर तक बांधे रखा। मधुर एवं कोमल आवाज के द्वारा जूली झा ने विद्यापति की रचनाओं को गा कर महोत्सव में चार चांद लगा दिया। खचाखच भरे पंडाल में हर ओर तालियां की गूंज सुनाई देती रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन