विद्यापति राजकीय महोत्सव का भव्य आगाज, तीन दिनों तक बहेगी साहित्य, संगीत और संस्कृति की धारा

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि महोत्सव से रहे दूर, लोगों ने जताया दुःख


विद्यापतिनगर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को त्रिदिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव का उद्घाटन विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार, भाजपा विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस कप्तान विनय तिवारी, एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी नजीब अनवर, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के उद्घाटन से पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा स्मारक चौक स्थित कवि विद्यापति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।

        विद्यापति राजकीय महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को करना था, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उजियारपुर के सांसद एवं भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित तेज प्रताप यादव, जितेंद्र कुमार, महेश्वर हजारी, प्रिंस राज, चौधरी महबूब अली केशर आदि को आमंत्रित किया गया था, पर इनमें से किसी भी विधायक, मंत्री या सांसद ने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। समारोह के वीडियो उद्घाटन के अवसर पर पंडित शंभू झा के द्वारा मंगलाचरण पाठ तथा विपिन मिश्रा के द्वारा शंखनाद किया गया, जिससे पूरा वातावरण अनुगुंजित हो उठा। वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन के बाद उपस्थित अतिथियों एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ऐसे सुंदर कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने कहा कि  विद्यापति महोत्सव न सिर्फ विद्यापतिनगर या समस्तीपुर का महोत्सव है, बल्कि यह पूरी दुनिया में मिथिलांचल की संस्कृति एवं परंपरा को पहुंचने का काम किया है। श्री तिवारी ने कहा कि मध्यकाल में कवि विद्यापति ने अपनी रचनाओं के द्वारा पूरे भारत में लोगों को साहित्य के प्रति जागृत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि भक्त यदि ठान ले तो वह भगवान को भी अपने वश में कर सकता है। पुलिस कप्तान ने आयोजन करने वाले सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छोटे-छोटे स्तर पर भी होने चाहिए, जिससे समाज में साहित्यिक विचारधारा में वृद्धि होगी। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने ए मैथिल कोकिल विद्यापति की रचनाओं वं उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला पाग, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र आदि दे कर किया गया। जिला प्रशासन की ओर से स्वागत भाषण जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने दिया। तीन दिनों तक चलने वाले विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर पूरे विद्यापति धाम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसके लिए रेलवे मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है।  साथ ही मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित तोरण द्वार एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर हर जगह सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।  इस अवसर पर जिला समाहर्ता योगेन्द्र सिंह, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, डीएसपी नजीब अनवर, अनुमंडलाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, जदयू के प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, राजीव कुमार, के अलावा बड़ी संख्या में  गणमान्य लोग उपस्थित मौजूद थे। मंच संचालन सुधीर पाण्डेय ने किया।

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था 

विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं कलाकारों की सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। प्रशासन के द्वारा उद्घाटन समारोह से पूर्व कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था, वहीं बजरंगी चौक, माल गोदाम तथा विद्यापति स्मारक चौक के समीप पुलिस बल के द्वारा आने-जाने वाली गाड़ियों पर निगरानी रखी जा रही थी। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि विद्यापति राजकीय महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे