आकाश टैलेंट सर्च के परिणाम में जबरन कराया सुधार
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
विद्यापतिनगर(समस्तीपुर) । प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा कराए गए प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम में सुधार को लेकर एक छात्र के अभिभावक द्वारा प्रशासनिक डर दिखाकर जबरन रिजल्ट में सुधार करवाने का मामला प्रकाश में आया है । निदेशक राहुल गुप्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को संस्थान द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, इस परिणाम से असंतुष्ट छात्र सन्नी कुमार के पिता एवं एक अन्य निजी संस्थान के संचालक राजीव रंजन चौरसिया तथा विकास चौरसिया द्वारा जबरन रिजल्ट में सुधार करवाया गया, छात्र के अभिभावक पुलिस गाड़ी में सवार होकर कोचिंग संस्थान पहुंच कर जबरन रिजल्ट में सुधार करने के लिए कहने लगे, जबकि मैं सुधार करने के लिए पहले से ही तैयार था । राहुल ने बताया की कॉपी जांचने के क्रम में त्रुटि हुई थी, जिसमें सुधार कर दिया गया है । अब जीनत परवीन के स्थान पर सन्नी कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, ये संस्थान की चूक थी । छात्र को एक नंबर कम मिला था, इसी कारण मंगलवार को उक्त अभिभावक के द्वारा कोचिंग पहुंचकर मुझ पर दबाव डाला गया ।
दूसरी ओर एक अन्य निजी शिक्षण संस्थान चला रहे शिक्षक राजीव रंजन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम के अनुसार सन्नी कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था जबकि उसे प्रथम स्थान मिलना चाहिए था, इसी कारण मैंने रिजल्ट सुधार करने की बात कही थी । छात्र के पिता जो दलसिंहसराय थाना में कार्यरत हैं, ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे निदेशक राहुल गुप्ता के द्वारा बुलाया गया था, इसीलिए मुझे ऑन ड्यूटी आना पड़ा, यह पुलिसिया धौंस का मामला नहीं है मैं अपने बच्चे के नंबर सुधार के लिए आया था । मौके पर शिक्षक राजीव कुमार, चंदन कुमार, अंकित कुमार, उगना कुमार के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें