बाढ़: गोलीबारी कांड का आरोपी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
बाढ़।बीते मंगलवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के बिचली मलाही मध्य विद्यालय के पास हुई गोलीबारी में जितेन्द्र नामक युवक को गोली लगी थी। घायल जितेन्द्र को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था।
बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरा गांव निवासी मनोरंजन पांडेय,पिता-विषुणदेव पाण्डेय के लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ थाना में कांड सं-713/23 दर्ज़ करायी गई।उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा पुरा गांव निवासी 36 वर्षीय विभिषण पाण्डेय एवं 26वर्षीय खुशबू देवी तथा सहयोगी लंगरपुर गांव निवासी 44 वर्षीय सनत सुजात तिवारी को उनके घर से एक देशी कट्टा तथा चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपी थाना-बाढ़, जिला -पटना के रहने वाले हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें