तिवारी बंधु व मोना सिंह ने बांधा समा, भजनों पर झूमते रहे श्रोता


विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ अखाड़ा घाट में आयोजित मऊ छठ महोत्सव के अंतिम दिन प्रयागराज से आएं नामचीन गायक तिवारी बंधु व पटना की लोक गायिका मोना सिंह ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि लोग झूमने पर विवश हो गए। छठ मैया के गीतों से भक्ति की बयार बहती रहीं। दर्शकों को पूरी रात झूमने को मजबूर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एविसीस केयर फाउंडेशन के संस्थापक हर्षवर्धन मिश्रा ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आध्यात्मिक माहौल का निर्माण होता हैं। तत्पश्चात तिवारी बंधु संजीत व मंजीत तिवारी ने हनुमान चालीसा के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद लोकप्रिय गीत हम कथा सुनाते हैं ..., सुख त अपना गांव में बा...,छठ गीत जग में माई बिना कोई और सहाई नहीं बा,मोना सिंह ने पटना के हटवा पर, उग हो सूरज देव, केलवा के पात पर, कांच ही बांस के बहंगिया.., की प्रस्तुति दी। उसके बाद तो जैसे सुर-संग्राम का ऐसा दौर छिड़ा कि दर्शक रात भर मंत्र मुग्ध होते रहे। मोना व तिवारी बंधु ने फिल्मी,सूफियाना, पारंपरिक गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। मौके पर मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह,  सौरभ कुमार मोनू, श्रृजय कुमार गोलू, ऋषभ कुमार,राज चौहान, ब्रजेश कुमार,राघव झा, कुमार शुभम गोलू, गुलशन कुमार,आदि मौजूद रहें। संचालन पदमाकर सिंह लाला ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे