राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पारंपरिक खेल कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन बाढ़। शिक्षा संस्कार एवं संस्कृति संवर्धन के क्षेत्र में सतत् अग्रसर सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड, बाढ़ के पावन प्रांगण में दिनांक ~ 29 अगस्त 2024 दिवस - गुरुवार को नव ऊर्जा, उत्साह एवं आनंद से भरपूर वातावरण में राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर भैया- बहनों के बीच अनेक प्रकार के रोचक एवं पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के सम्माननीय प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार ने अपने मार्गदर्शन में वर्तमान संदर्भ में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल बालकों के सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग है। इसके द्वारा उनमें शारीरिक विकास, संघर्ष करने की प्रवृत्ति तथा जीत कर लक्ष्य हासिल करने की प्रकृति का विकास होता है । आज के खेल कार्यक्रम में भैया- बहनों के बीच गणित दौड़, रस्सी कूद, रस्सी खींच, टॉफी दौड़, छुपन छुपाई, कित कित, गुल्ली डंडा तथा अन्य 15 प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ । खेल कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया- बहनों की सहभागिता रही । कार्यक्रम संचालन में खेल प्रमुख आचार्य शिवनाथ शर्मा के साथ...