संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पारंपरिक खेल कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन  बाढ़। शिक्षा संस्कार एवं संस्कृति संवर्धन के क्षेत्र में सतत् अग्रसर सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड, बाढ़ के पावन प्रांगण में दिनांक ~ 29 अगस्त 2024 दिवस - गुरुवार को नव ऊर्जा, उत्साह एवं आनंद से भरपूर वातावरण में राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर भैया- बहनों के बीच अनेक प्रकार के रोचक एवं पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के सम्माननीय प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार ने अपने मार्गदर्शन में वर्तमान संदर्भ में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल बालकों के सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग है। इसके द्वारा उनमें शारीरिक विकास, संघर्ष करने की प्रवृत्ति तथा जीत कर लक्ष्य हासिल करने की प्रकृति का विकास होता है । आज के खेल कार्यक्रम में भैया- बहनों के बीच गणित दौड़, रस्सी कूद, रस्सी खींच, टॉफी दौड़, छुपन छुपाई, कित कित, गुल्ली डंडा तथा अन्य 15 प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ । खेल कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया- बहनों की सहभागिता रही । कार्यक्रम संचालन में खेल प्रमुख आचार्य शिवनाथ शर्मा के साथ...

एक पेंड़ माँ के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

चित्र
BARH:दिनांक 29.08.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ के परिसर में एक पेंड़ माँ के नाम अभियान के तहत केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जलवायु के बिदलते परिपेक्ष्य में पेंड़ लगाना आज की जरूरत है। इस कार्यक्रम के तहत केन्द्र पर एवं केन्द्र के बाहर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कृषक परिवारों को पेंड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि जलवायु में संतुलन बना रहे ।  विज्ञापन; केन्द्र पर विभिन्न वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के द्वारा आज विभिन्न प्रकार के पौधे यथा महोगनी, आम, सागवान, नीम इत्यादि पौधों का रोपण किया गया।

देवभूमि भारत में श्रीकृष्ण को प्रथम देवता माना गया है: राजयोगिनी बी०के०ज्योति दीदी

चित्र
बाढ़ :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बाढ़ सेवा केंद्र द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करना था। सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी बी०के० ज्योति दीदी जी  ने कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा भारत देश देवभूमि के रूप में याद किया जाता है। इस देव भूमि में कृष्ण को प्रथम देवता माना गया है। परमात्मा शिव जो सृष्टि के रचयिता हैं उनकी सर्वश्रेष्ठ कृति अर्थात रचना कृष्ण है। उनके जीवन से प्रेम, सत्यता, निर्भरता के दर्शन होते हैं।  वहीं प्रेमलता ने कहा कि अगर हमें अपने देश भारत को फिर से स्वर्ग बनाना है तो हर नागरिक को चाहिए कि वह अपने को देवताओं जैसा बने।

सभीओर कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, राधा-कृष्ण बन बच्चों ने मनाया उत्सव

चित्र
 राधा-कृष्ण बन बच्चों ने मनाया उत्सव  विद्यापतिनगर। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हर ओर हर्ष एवं उल्लास का माहौल देखा जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एक और जहां पूजा पांडालों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा घरों में छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण और राधा का रूप देकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। प्रखंड के ज्यादातर हिस्सों में कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर आस्थावान श्रद्धालुओं ने उपवास रख कर देर रात भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि कुछ स्थानों पर जन्माष्टमी मंगलवार को मनाया जाएगा। प्रखंड के मऊ बाजार तथा गढ़सिसई में पूजा समितियों द्वारा जन्माष्टमी मंगलवार को मनाया जाएगा।  इस अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मऊ बाजार में पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप पूजा समिति के द्वारा भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाया गया है। यहां तीन दिनों तक लगने वाले मेले की तैयारियां को लेकर पूजा समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। वहीं गढ़सिसई पंचवटी चौक के समीप...

नीट पीजी में अंकिता पाण्डेय को मिली सफलता, परिजनों में हर्ष

चित्र
अंकिता पाण्डेय कि सफलता पर परिजनों में हर्ष : विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण निवासी जाने-माने शिक्षाविद् व गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध राज कुमार पाण्डेय की भतीजी अंकिता पाण्डेय ने नीट (पीजी) में सफलता पा कर अपने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शुक्रवार की देर शाम नीट का परिणाम जानने के बाद परिजनों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अंकिता के पिता संजय कुमार पाण्डेय मध्यप्रदेश सरकार में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (जबलपुर) के पद पर कार्यरत हैं। अंकिता ने इससे पूर्व 2018 में नीट यूजी की परीक्षा पास कर गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से एमबीबीएस किया है। अंकिता का सपना एक अच्छे डॉक्टर के रूप में देश सेवा करना है। अंकिता को मिली सफलता पर बड़े पापा देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुमन कुमार पाण्डेय, बड़ी मां नीलम देवी, उषा देवी, भाई विकास कुमार पाण्डेय, शुभम्, शन्नो , शशांक आदि ने बधाई दी है।

राधा -कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
 रूप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुआ  बाढ़।सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड, बाढ़ के पावन प्रांगण में आज दिनांक ~ 24 अगस्त 2024 ( दिवस- शनिवार ) को श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ब्रजराज श्री बांके बिहारी लाल एवं कृष्ण आस्था की अधिष्ठात्री देवी श्री राधा रानी की निर्मल भक्ति भावों से आप्लावित वातावरण में संपन्न हुए इस कार्यक्रम के निमित्त प्रातः विद्यालय के मुख्य द्वार तथा परिसर को अल्पना से सजाया गया । श्री राधा कृष्ण की भिन्न-भिन्न बाल लीलाओं को प्रदर्शित करती आकर्षक वेशभूषा तथा नंद बाबा,बलराम एवं मां यशोदा इत्यादि रूपों में सुसज्जित होकर भैया- बहनों का विद्यालय में आगमन हुआ । तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया । संस्कृति भक्ति को प्रदर्शित करती मधुर भाव गीतों के बीच विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार के निर्देशन में वंदना के पश्चात वाटिका एवं मंदिर खंड के भैया- बहनों की अलग-अलग रूप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुई । कार्यक्रम के स्वरूप को व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पृष्ठभूमि एवं बालकों में अपनी संस्कृति के प्रति अभिरुचि...

एक माह पूर्व लापता छात्र पहुंचा घर, परिजनों में हर्ष ; मां की डांट से छोड़ा था घर, राखी पर बहन की याद ने खींच लाया

चित्र
 मां  की डांट से छोड़ा था घर, राखी पर बहन की याद ने खींच लाया  विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के शेरपुर ढेपुरा पंचायत से एक माह पूर्व लापता छात्र सन्नी कुमार को रक्षाबंधन पर उसकी बहन की याद ने उसे वापस घर खींच लाया। छात्र के सकुशल लौट आने पर घर में खुशी का माहौल है। विदित हो कि शेरपुर दियारा वार्ड संख्या 13 निवासी जगत राम ने बीते विद्यापतिनगर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र सन्नी कुमार (13 वर्ष) के बीते 18 जुलाई को अचानक घर से लापता हो जाने की बात कही थी। इधर एक माह से परिजन और पुलिस उक्त छात्र को तलाश रही थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी थी।  वहीं रक्षाबंधन का त्योहार आते ही उसके मन में बहन के लिए प्यार उमड़ने लगा। यही वजह है कि राखी बंधवाने के लिए करीब एक माह बाद लापता छात्र सन्नी सोमवार की देर शाम वापस घर लौट आया। मंगलवार की सुबह उसे थाना लाया गया, जहां उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़ कर चला गया था। वह पिछले एक माह से मुंगेर के एक होटल में काम कर रहा था। इधर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि उक्त छात्र को बयान देने के लिए न्यायालय भेजा गया है।

समाजसेवी मनोहर गिरीं का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिधाम बाजार की पहचान बन चुके मनोरमा स्टूडियो के संस्थापक, कुशल समाजसेवी व प्रखर वक्ता ब्रजनंदन प्रसाद भारद्वाज उर्फ मनोहर गिरीं (62 वर्ष) का असामायिक निधन रविवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया। वे लम्बे अरसे से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मनोहर गिरीं आजीवन समाज सेवा से जुड़े रहे। उन्होंने लम्बे समय तक विद्यापति कला मंच के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर नाटक का मंचन कर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। उनके पुत्र मनोरंजन भारद्वाज एवं निरंजन भारद्वाज ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से मधुमेह एवं गुर्दे की समस्या से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर सुन शंकर सिंह, सतीश गिरि, गणेश गिरि, साधु शरण, मणिकांत सिंह, जागेश्वर सिंह, नन्हे गिरि आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट की । उनका अंतिम संस्कार रविवार की देर शाम तेघड़ा में गंगा नदी के तट पर किया गया।

बाढ़ चर्च में पल्ली दिवस सह संत हेलेन का पर्व दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न

चित्र
संवाद आपतक:  संत जोसेफ स्कूल बाढ़ के प्रागंण में रविवार 18 अगस्त 2024 हर्षोल्लास के साथ पल्ली दिवस एवं संत हेलेन का पर्व दिवस मनाया गया। ज्ञात हो कि बाढ़ चर्च, को संत हेलेन चर्च से भी जाना जाता है।  मुख्य अतिथि आर्च विशप स्वास्टियन कल्लपुरा , कार्यक्रम के अध्यक्ष- श्रद्धेय फा० ज्ञान प्रकाशम्, फादर माइकल, विशिष्ट अतिथि- फादर जोश एडावडी, फादर पुनीत, फादर हृदय राज हाई स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल के प्रिसिंपल , सिस्टर तनुजा सिस्टर  वियोलिटा सिस्टर तरेसा कार्यक्रम में शिरकत किऐ। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से पांच भाग थे। प्रार्थना सभा ( पवित्र मिस्सा), कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ आर्च विशप का बैठक, संत हेलेन के प्रतिमा का अनावरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं सामूहिक प्रीति भोज। पवित्र मिस्सा के लिए संत जोसेफ के छात्र छात्राओं के साथ बैंड बाजे के साथ बजाते हुए मुख्य याजक एवं पुरोहितों को चर्च ले गए फिर पुजा बेदी के पास छोटी बच्चियों के द्वारा नृत्य करते हुए ले गए, जहां पर महिलाओं द्वारा टिका लगा कर सम्मानित किया गया। पुजा अर्चना के पश्चात् सभी बड़े स्त्री एवं पुरुषों...

स्वाधीनता दिवस पर गायिका सोनम आर यादव ने बांधा समां ; देश भक्ति गीतों को सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

चित्र
 स्वाधीनता दिवस पर गायिका सोनम आर यादव ने बांधा समां   विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में 78वें स्वाधीनता दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर हर्ष, उत्साह और उल्लास के साथ ध्वाजारोहण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में स्कूली बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतम माध्यमिक विद्यालय शेरपुर ढेपुरा में विद्यालय परिवार की ओर से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध लोक गायिका सोनम आर यादव ने मंच साझा किया।   इस दौरान सोनम ने अपनी सुरमयी आवाज में एक से बढ़कर एक गीत गा कर समारोह को यादगार बना दिया। गायिका सोनम आर यादव ने अपनी जादुई आवाज से करीब दो घंटे तक लोगों को बांधे रखा। सोनम ने सबसे पहले सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गीत "ए मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी...." जैसे ही गाना शुरू किया, उपस्थित लोगों की आंखें भींग गई। उसके बाद सोनम ने "सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा... ए वतन, ए वतन.... रामा रामा जपते-जपते बीती रे उमरिया.... आदि गीतों की प्रस्तुति...

एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम

चित्र
 "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम   बाढ़ । सोमवार  दिनांक 12.08.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र अगवानपुर बाढ़ पटना परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अन्तर्गत केन्द्र में चल रहे बागवानी विषय पर प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों एवं केन्द्र की प्रधान एवं अन्य वैज्ञानिकों, कर्मचारियों के द्वारा केन्द्र में उपलब्ध खाली जगहों पर संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में प्रशिक्षणार्थियों को बदलते मौसम को देखते हुए उनके अपने जमीन पर भी वृक्ष लगाने की सलाह दी गई साथ ही उन्हें बताया गया की वे गाँव के अन्य कृषक परिवारों को भी वृक्षारोपण के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। इस कार्यक्रम के तहत नीम, करंज, लीची, सागवान एवं महोगनी के कुल 70 पौधे लगाये गए एवं प्रशिक्षाणार्थियों के बीच पौधे का वितरण किया गया।

जलाभिषेक को ले विद्यापतिधाम में पहुंचने लगे श्रद्धालु, तैयारी पूरी ; प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चित्र
प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम  विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को लेकर रविवार से हुई सैकड़ों श्रद्धालु विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचने लगे हैं, जिससे पूरा विद्यापतिधाम लाल एवं गेरूआ वस्त्र से सुसज्जित श्रद्धालुओं से पटा दिखा। वहीं पंडा समाज ने भी जलाभिषेक को लेकर तैयारी तेज कर कर दी है। जलाभिषेक को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रशासन और मंदिर कमेटी के लोगो ने भी कमर कस लिया है।  गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग और माता पार्वती सहित व अन्य मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर उमर रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और गेट के पास की साफ-सफाई के साथ सुरक्षा को ले महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को कतरबद्ध कर मंदिर में सुरक्षित प्रवेश कराने और सीसीटीवी कैमरे में निगरानी के साथ बड़ी संख्या में मदिर और आसपास में महिला पुलिस बलों को लगाया गया है। सुरक्षा को लेकर मंदिर कमेटी के लोग सादे लिबास में रहेंगे। सचिव सतीश गिरी, अमरनाथ गिरी, भोला गिरी, संजय बाबा, नन्हे गिरी आदि ने बताया कि मंदिर और आसपास में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को...

स्कूल से लौट रही छात्रा को ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत ; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम व आगजनी, चालक फरार

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मनियारपुर पंचायत में शनिवार की दोपहर स्कूल से लौट रही छात्रा को ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया, जहां देर शाम इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। इधर मौत छात्रा की मौत की सूचना मिलने ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उड़ प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गई। मृतिका की पहचान मनियारपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 निवासी रामबाबू सहनी की 10 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा लंच के समय स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ई-रिक्शा भी पलट गया। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ लिया, जबकि चालक फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बबाल काटा।...

बीडीओ ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर की अभियान की शुरुआत ; 10 से 24 अगस्त तक घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड में एमडीए कार्यक्रम की शुरुआत डीटीओ विवेक चन्द्र पटेल, बीडीओ महताब अंसारी व चिकित्सा प्रभारी मदन कुमार ने किया। इस अवसर पर डीटीओ विवेक चन्द्र पटेल व बीडीओ महताब अंसारी ने खुद फाइलेरिया की दवा खाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। प्रखंड में फाइलेरिया कार्यक्रम 10 से 24 अगस्त तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। साथ ही प्रखंड के बाजिदपुर पंचायत में मुखिया मुकेश कुमार की उपस्थिति में फाइलेरिया दवा वितरण शुरू किया गया। यह दवा 14 दिन डोर टू डोर अभियान चलाकर फाइलेरिया का दवा खिलाई जाएगी। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मदन कुमार ने कहा कि पूरे राज्य स्तर पर फाइलेरिया से बचाव को लेकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है आज प्रखंड में भी फाइलेरिया का दवा खिलाने की शुभारंभ हुई। इस संबंध में बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान आगामी 14 दिनों तक चलेगा। इस अभियान के दौरान प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में 03 वर्ष से उपर के सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी।  उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत ...

विद्यापति हाई स्कूल में छात्रों को दी गई एफएलएन किट

चित्र
 विद्यापति हाई स्कूल में छात्रों को दी गई एफएलएन किट विद्यापतिनगर । प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण में कक्षा नवम एवं दसवीं में नामांकित लगभग 11 सौ छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया।  बुधवार को पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ. देवेन्द्र महतो ने बच्चों को कीट वितरण कार्य संपन्न कराया और कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं। इनके पढ़ाई में संसाधन बाधक नहीं हो सकता है। सरकारी विद्यालय में बहुत से गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों के अभिभावक पैसों की कमी के कारण अपने बच्चे को सही समय पर संसाधन उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। ऐसी स्थिति में बिहार सरकार द्वारा बच्चों को किट उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। इससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। बिहार सरकार लगातार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयास कर रही है। आने वाले समय में शिक्षा के नये आयाम बिहार की नयी पहचान बनेगा। प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ग 9 एवं 10 के लिए एफएलएन किट विभाग द्वारा उपलब्ध कराया ...

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा विद्यापतिधाम; तीसरी सोमवारी पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, लगा रहा तांता

चित्र
तीसरी सोमवारी पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, लगा रहा तांता  विद्यापतिनगर । बिहार के प्रसिद्ध विद्यापतिधाम उगना-महादेव मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी को आस्था का सैलाब फूट पड़ा। देर रात से ही मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विद्यापतिधाम में तीसरी सोमवारी को करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी व थानाध्यक्ष फिरोज आलम विधि व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। रात ढाई बजे मंदिर न्यास समिति के सचिव सतीश कुमार गिरि के निगरानी में बाबा मंदिर का पट खोला गया। वहीं बाबा भोलेनाथ की प्रथम पूजा के बाद श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर मंदिर में प्रवेश कराया गया। पट खुलते ही बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों से  पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं में महिलाओं की तादाद अधिक थी। अहले सुबह से ही मंदिर जाने वाले सभी रास्तों में शिव भक्तों का जत्था दिख रहा था। लोग बाबा का जलाभिषेक करने दूर दराज से पहुंच रहे हैं। तमाम सोमवारी काफी शुभ दिनों पर है। सुहागिन महिलाओं के लिए काफी अच्छा दिन मा...

तीसरी सोमवारी के लिए रविवार से ही जुटने लगे श्रद्धालु ; भीड़ के मद्देनजर विद्यापतिधाम में सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था है

चित्र
 विद्यापतिधाम में सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था विद्यापतिनगर । उगना महादेव मंदिर में रविवार से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सावन की तीसरी सोमवारी पर विद्यापतिधाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए रविवार शाम से ही कांवरियों का ताता लगने लगा हैं। बाबा उगना महादेव मंदिर में जलाभिषेक अहले सुबह 4 बजे से शुरू होगी। उत्तर बिहार के साथ-साथ आसपास के जिलों और नेपाल के शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। शनिवार शाम से ही काफी संख्या में कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला जारी हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम है। जिले के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।  विद्यापतिधाम मंदिर परिसर हर- हर महादेव के नारों से गूंज उठा। मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। विद्यापतिधाम शिवालयों में सोमवारी को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं। प्रशासन पूरी तरह चौकस है। श्रावणी मेले में रौनक दिखी। ऐसी कोई दुकान नहीं थी, जहां ग्राहकों की भीड़ न लगी हो। इस सावन में पहली बार मेले में इतनी चहल-पहल थी। रविवार की देापहर में ही कांवरियों की भीड़ और...

यात्री सलाहकार समिति की बैठक में उठा स्वच्छता का मुद्दा

चित्र
विद्यापतिनगर। स्थानीय विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को नवगठित यात्री सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार ने की, जबकि संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया। बैठक के दौरान यात्री सलाहकार समिति के सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक के समक्ष यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को रखा, जिसमें मुख्य रूप से स्वक्षता की समस्या उभर कर सामने आई। इस बाबत बताया गया कि स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है, जिस कारण आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर किसी भी प्लेटफार्म पर शौचालय नहीं होना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, खासकर महिला यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सलाहकार समिति के सदस्यों ने बताया कि  प्लेटफार्म संख्या एक पर बने शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है। इस शौचालय का उपयोग सिर्फ रेल कर्मचारियों के द्वारा ही किया जाता है, आम यात्रियों के लिए इसे बंद रखा जा रहा है, जो चिंता का कारण है। बैठक के बाद जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपा...