सभीओर कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, राधा-कृष्ण बन बच्चों ने मनाया उत्सव

 राधा-कृष्ण बन बच्चों ने मनाया उत्सव 


विद्यापतिनगर। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हर ओर हर्ष एवं उल्लास का माहौल देखा जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एक और जहां पूजा पांडालों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा घरों में छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण और राधा का रूप देकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। प्रखंड के ज्यादातर हिस्सों में कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर आस्थावान श्रद्धालुओं ने उपवास रख कर देर रात भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि कुछ स्थानों पर जन्माष्टमी मंगलवार को मनाया जाएगा। प्रखंड के मऊ बाजार तथा गढ़सिसई में पूजा समितियों द्वारा जन्माष्टमी मंगलवार को मनाया जाएगा। 


इस अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मऊ बाजार में पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप पूजा समिति के द्वारा भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाया गया है। यहां तीन दिनों तक लगने वाले मेले की तैयारियां को लेकर पूजा समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। वहीं गढ़सिसई पंचवटी चौक के समीप श्री कृष्ण पूजा समिति  द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पूजा पंडालों की साज-सज्जा तेजी से की जा रही है। वहीं मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। समिति के अध्यक्ष रामचंद्र महतो ने बताया कि मंगलवार की रात भगवान कृष्ण का आयोजन मनाया जाएगा। साथ ही मेला से संबंधित सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे