तीसरी सोमवारी के लिए रविवार से ही जुटने लगे श्रद्धालु ; भीड़ के मद्देनजर विद्यापतिधाम में सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था है
विद्यापतिधाम में सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था
विद्यापतिनगर । उगना महादेव मंदिर में रविवार से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सावन की तीसरी सोमवारी पर विद्यापतिधाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए रविवार शाम से ही कांवरियों का ताता लगने लगा हैं। बाबा उगना महादेव मंदिर में जलाभिषेक अहले सुबह 4 बजे से शुरू होगी। उत्तर बिहार के साथ-साथ आसपास के जिलों और नेपाल के शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। शनिवार शाम से ही काफी संख्या में कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला जारी हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम है। जिले के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
विद्यापतिधाम मंदिर परिसर हर- हर महादेव के नारों से गूंज उठा। मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। विद्यापतिधाम शिवालयों में सोमवारी को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं। प्रशासन पूरी तरह चौकस है। श्रावणी मेले में रौनक दिखी। ऐसी कोई दुकान नहीं थी, जहां ग्राहकों की भीड़ न लगी हो। इस सावन में पहली बार मेले में इतनी चहल-पहल थी। रविवार की देापहर में ही कांवरियों की भीड़ और स्थानीय लोगों के आवागमन को देख दुकानदारों के चेहरे खिले हुये थे। गुब्बारे के अलावा बंदूक, टेडीवियर, बर्तन सेट और गुड़िया की डिमांड अच्छी है। वहीं शृंगार सामग्री की दुकानों से हरे रंग की बिंदी, लहठी, आलता और सिंदूर की खरीदारी के लिये तांता लगा रहा। पंडा बाबा प्रवीण गिरि ने बताया कि तीसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं। रविवार से ही शिवभक्तों का आने का शिलशिला शुरू हैं। सोमवार को दो लाख से अधिक कांवरियों की पहुंचने की उम्मीद की जा रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें