बाढ़ चर्च में पल्ली दिवस सह संत हेलेन का पर्व दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न
संवाद आपतक: संत जोसेफ स्कूल बाढ़ के प्रागंण में रविवार 18 अगस्त 2024 हर्षोल्लास के साथ पल्ली दिवस एवं संत हेलेन का पर्व दिवस मनाया गया। ज्ञात हो कि बाढ़ चर्च, को संत हेलेन चर्च से भी जाना जाता है। मुख्य अतिथि आर्च विशप स्वास्टियन कल्लपुरा , कार्यक्रम के अध्यक्ष- श्रद्धेय फा० ज्ञान प्रकाशम्, फादर माइकल, विशिष्ट अतिथि- फादर जोश एडावडी, फादर पुनीत, फादर हृदय राज हाई स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल के प्रिसिंपल , सिस्टर तनुजा सिस्टर वियोलिटा सिस्टर तरेसा कार्यक्रम में शिरकत किऐ। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से पांच भाग थे। प्रार्थना सभा ( पवित्र मिस्सा), कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ आर्च विशप का बैठक, संत हेलेन के प्रतिमा का अनावरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं सामूहिक प्रीति भोज। पवित्र मिस्सा के लिए संत जोसेफ के छात्र छात्राओं के साथ बैंड बाजे के साथ बजाते हुए मुख्य याजक एवं पुरोहितों को चर्च ले गए फिर पुजा बेदी के पास छोटी बच्चियों के द्वारा नृत्य करते हुए ले गए, जहां पर महिलाओं द्वारा टिका लगा कर सम्मानित किया गया। पुजा अर्चना के पश्चात् सभी बड़े स्त्री एवं पुरुषों के साथ विचार गोष्ठी हुई जिसमें विगत वर्षों के विकास एवं संघर्ष पर चर्चा हुई तथा आने वाले सालों में समुदाय के विकास के लिए योजना बनाई गई।
आगे संत हेलेन के मूर्ति का अनावरण महामहिम के कर कमलों से हुई। इस समय में बख्तियारपुर एवं सकसोहरा के पल्ली पुरोहित एवं एनटीपीसी की सिस्टर प्रिसिंपल एवं सिस्टर, शिक्षक गण और मंझला बिगहा की धर्म बहनें उपस्थित थे। संत जोसेफ के सुंदर हाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सुशील सर एवं ममता मिस के मंच संचालन में संपादित हुआ ।उसमें नीरज सर, अमित सर एवं अन्य शिक्षिका गण के सहयोग से नाना प्रकार के कार्यक्रम हुए। पल्ली परिषद् के सचिव मा० संजय सर एवं सहायक पल्ली पुरोहित श्रद्धेय फा० माइकल के अगुवाई में सारे लोग के लिए लजिज भोजन पुड़ी सब्जी बुन्दिया आदि विभिन्न प्रकार के व्यजनों का लुफ्त उठाया गया।सुशील कुमार, राजेंद्र कुमार राम प्रवेश, सुषमा मैडम, माकेश्वर दास, रणनीतिकार मा० फुलचन्द्र कुमार, अरुण कुमार, एतवारी जी, अजीत, सुरेन्द्र म्यूजिक मास्टर इत्यादि।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें