यात्री सलाहकार समिति की बैठक में उठा स्वच्छता का मुद्दा
विद्यापतिनगर। स्थानीय विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को नवगठित यात्री सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार ने की, जबकि संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया। बैठक के दौरान यात्री सलाहकार समिति के सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक के समक्ष यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को रखा, जिसमें मुख्य रूप से स्वक्षता की समस्या उभर कर सामने आई। इस बाबत बताया गया कि स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है, जिस कारण आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर किसी भी प्लेटफार्म पर शौचालय नहीं होना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, खासकर महिला यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सलाहकार समिति के सदस्यों ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक पर बने शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है। इस शौचालय का उपयोग सिर्फ रेल कर्मचारियों के द्वारा ही किया जाता है, आम यात्रियों के लिए इसे बंद रखा जा रहा है, जो चिंता का कारण है। बैठक के बाद जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह यात्री सलाहकार समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन को साफ रखने के लिए दो सफाई कर्मी को बहाल करने के लिए स्टेशन अधीक्षक को कहा गया है। साथ ही स्मारक चौक से स्टेशन तक आने वाली सड़क की जर्जर स्थिति को ठीक करने तथा सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। मौके पर अमित कुमार जायसवाल, दिलीप गिरीं, प्रकाश कुमार सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें