जलाभिषेक को ले विद्यापतिधाम में पहुंचने लगे श्रद्धालु, तैयारी पूरी ; प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम 


विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को लेकर रविवार से हुई सैकड़ों श्रद्धालु विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचने लगे हैं, जिससे पूरा विद्यापतिधाम लाल एवं गेरूआ वस्त्र से सुसज्जित श्रद्धालुओं से पटा दिखा। वहीं पंडा समाज ने भी जलाभिषेक को लेकर तैयारी तेज कर कर दी है। जलाभिषेक को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रशासन और मंदिर कमेटी के लोगो ने भी कमर कस लिया है।  गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग और माता पार्वती सहित व अन्य मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर उमर रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और गेट के पास की साफ-सफाई के साथ सुरक्षा को ले महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को कतरबद्ध कर मंदिर में सुरक्षित प्रवेश कराने और सीसीटीवी कैमरे में निगरानी के साथ बड़ी संख्या में मदिर और आसपास में महिला पुलिस बलों को लगाया गया है। सुरक्षा को लेकर मंदिर कमेटी के लोग सादे लिबास में रहेंगे। सचिव सतीश गिरी, अमरनाथ गिरी, भोला गिरी, संजय बाबा, नन्हे गिरी आदि ने बताया कि मंदिर और आसपास में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।


 मुख्य सड़क पर मलकलीपुर और हाई स्कूल दक्षिण एवं स्टेशन के निकट मेला में भीड़ को देखते हुए वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। स्मारक चौक के निकट भी बैरिकेटिंग लगाकर सिर्फ़ श्रद्धालुओं के साथ डाक बम को मंदिर की और प्रवेश की इजाज़त दी गई है। इसके बाद भी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी रखने की तैयारी में लगे है। बाजारो में भी दुकानदारों ने खिलौना, सिंदूर, शृंगार की व्यवस्था की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे