राधा -कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न

 रूप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुआ 


बाढ़।सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड, बाढ़ के पावन प्रांगण में आज दिनांक ~ 24 अगस्त 2024 ( दिवस- शनिवार ) को श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ब्रजराज श्री बांके बिहारी लाल एवं कृष्ण आस्था की अधिष्ठात्री देवी श्री राधा रानी की निर्मल भक्ति भावों से आप्लावित वातावरण में संपन्न हुए इस कार्यक्रम के निमित्त प्रातः विद्यालय के मुख्य द्वार तथा परिसर को अल्पना से सजाया गया । श्री राधा कृष्ण की भिन्न-भिन्न बाल लीलाओं को प्रदर्शित करती आकर्षक वेशभूषा तथा नंद बाबा,बलराम एवं मां यशोदा इत्यादि रूपों में सुसज्जित होकर भैया- बहनों का विद्यालय में आगमन हुआ । तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया । संस्कृति भक्ति को प्रदर्शित करती मधुर भाव गीतों के बीच विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार के निर्देशन में वंदना के पश्चात वाटिका एवं मंदिर खंड के भैया- बहनों की अलग-अलग रूप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुई । कार्यक्रम के स्वरूप को व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पृष्ठभूमि एवं बालकों में अपनी संस्कृति के प्रति अभिरुचि जागृत से संबंधित अनेक प्रेरक बिंदुओं को प्रस्तुत किया । इसके उपरांत समस्त प्रतिभागी भैया- बहनों के द्वारा गीत, भाव नृत्य,गोपाल कृष्ण की बाल लीलाओं का अभिनय, मटकी फोड़, माखन चोरी इत्यादि भिन्न-भिन्न प्रकार के  मनोहारी भावों को प्रस्तुत किया गया । समाचार संकलन मीडिया प्रमुख श्री विवेक कुमार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य जी, दीदी जी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे