स्कूल से लौट रही छात्रा को ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत ; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम व आगजनी, चालक फरार
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मनियारपुर पंचायत में शनिवार की दोपहर स्कूल से लौट रही छात्रा को ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया, जहां देर शाम इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। इधर मौत छात्रा की मौत की सूचना मिलने ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उड़ प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गई। मृतिका की पहचान मनियारपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 निवासी रामबाबू सहनी की 10 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा लंच के समय स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ई-रिक्शा भी पलट गया। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ लिया, जबकि चालक फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बबाल काटा। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी कुमार हर्ष व घटहो थानाध्यक्ष मंजूला मिला ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। अंचलाधिकारी कुमार हर्ष ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया था, उन्हें समझा-बुझा कर हटा दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें