स्वाधीनता दिवस पर गायिका सोनम आर यादव ने बांधा समां ; देश भक्ति गीतों को सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
स्वाधीनता दिवस पर गायिका सोनम आर यादव ने बांधा समां
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में 78वें स्वाधीनता दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर हर्ष, उत्साह और उल्लास के साथ ध्वाजारोहण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में स्कूली बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतम माध्यमिक विद्यालय शेरपुर ढेपुरा में विद्यालय परिवार की ओर से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध लोक गायिका सोनम आर यादव ने मंच साझा किया।
इस दौरान सोनम ने अपनी सुरमयी आवाज में एक से बढ़कर एक गीत गा कर समारोह को यादगार बना दिया। गायिका सोनम आर यादव ने अपनी जादुई आवाज से करीब दो घंटे तक लोगों को बांधे रखा। सोनम ने सबसे पहले सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गीत "ए मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी...." जैसे ही गाना शुरू किया, उपस्थित लोगों की आंखें भींग गई। उसके बाद सोनम ने "सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा... ए वतन, ए वतन.... रामा रामा जपते-जपते बीती रे उमरिया.... आदि गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मन्टुन साह ने ध्वजारोहण किया। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक गणपत राम, नवनीत कुमार, जयराम कुमार, धीरज कुमार, नवीन कुमार, मनोज राय, इन्दु कुमारी, सिंपल कुमारी, सविता कुमारी आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें