नीट पीजी में अंकिता पाण्डेय को मिली सफलता, परिजनों में हर्ष
अंकिता पाण्डेय कि सफलता पर परिजनों में हर्ष :
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण निवासी जाने-माने शिक्षाविद् व गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध राज कुमार पाण्डेय की भतीजी अंकिता पाण्डेय ने नीट (पीजी) में सफलता पा कर अपने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शुक्रवार की देर शाम नीट का परिणाम जानने के बाद परिजनों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अंकिता के पिता संजय कुमार पाण्डेय मध्यप्रदेश सरकार में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (जबलपुर) के पद पर कार्यरत हैं। अंकिता ने इससे पूर्व 2018 में नीट यूजी की परीक्षा पास कर गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से एमबीबीएस किया है। अंकिता का सपना एक अच्छे डॉक्टर के रूप में देश सेवा करना है। अंकिता को मिली सफलता पर बड़े पापा देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुमन कुमार पाण्डेय, बड़ी मां नीलम देवी, उषा देवी, भाई विकास कुमार पाण्डेय, शुभम्, शन्नो , शशांक आदि ने बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें