एक माह पूर्व लापता छात्र पहुंचा घर, परिजनों में हर्ष ; मां की डांट से छोड़ा था घर, राखी पर बहन की याद ने खींच लाया
मां की डांट से छोड़ा था घर, राखी पर बहन की याद ने खींच लाया
विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के शेरपुर ढेपुरा पंचायत से एक माह पूर्व लापता छात्र सन्नी कुमार को रक्षाबंधन पर उसकी बहन की याद ने उसे वापस घर खींच लाया। छात्र के सकुशल लौट आने पर घर में खुशी का माहौल है। विदित हो कि शेरपुर दियारा वार्ड संख्या 13 निवासी जगत राम ने बीते विद्यापतिनगर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र सन्नी कुमार (13 वर्ष) के बीते 18 जुलाई को अचानक घर से लापता हो जाने की बात कही थी। इधर एक माह से परिजन और पुलिस उक्त छात्र को तलाश रही थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी थी।
वहीं रक्षाबंधन का त्योहार आते ही उसके मन में बहन के लिए प्यार उमड़ने लगा। यही वजह है कि राखी बंधवाने के लिए करीब एक माह बाद लापता छात्र सन्नी सोमवार की देर शाम वापस घर लौट आया। मंगलवार की सुबह उसे थाना लाया गया, जहां उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़ कर चला गया था। वह पिछले एक माह से मुंगेर के एक होटल में काम कर रहा था। इधर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि उक्त छात्र को बयान देने के लिए न्यायालय भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें