विद्यापति हाई स्कूल में छात्रों को दी गई एफएलएन किट

 विद्यापति हाई स्कूल में छात्रों को दी गई एफएलएन किट


विद्यापतिनगर । प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण में कक्षा नवम एवं दसवीं में नामांकित लगभग 11 सौ छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया।  बुधवार को पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ. देवेन्द्र महतो ने बच्चों को कीट वितरण कार्य संपन्न कराया और कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं। इनके पढ़ाई में संसाधन बाधक नहीं हो सकता है। सरकारी विद्यालय में बहुत से गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों के अभिभावक पैसों की कमी के कारण अपने बच्चे को सही समय पर संसाधन उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। ऐसी स्थिति में बिहार सरकार द्वारा बच्चों को किट उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। इससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। बिहार सरकार लगातार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयास कर रही है। आने वाले समय में शिक्षा के नये आयाम बिहार की नयी पहचान बनेगा। प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ग 9 एवं 10 के लिए एफएलएन किट विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जो वितरित किया जा रहा हैं। शेष 11वीं  एवं 12वीं के बच्चों के लिए भी विभाग द्वारा कीट उपलब्ध कराते ही शीघ्र वितरित कर दिया जायेगा। कीट में एक स्कूल बैग, पेंसिल, इरेजर, कॉपी, पेंसिल बॉक्स, पानी बोतल सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है। मौके पर राजीव कुमार, मांडवी कुमारी, एम सगीर उद्दीन, आमिर फैसल, रणधीर पासवान, संजीव कुमार सुमन, शोभा कुमारी, प्रीति कुमारी, विपिन कुमार सिंह, घनजंय दास, हरेंद्र दास, गुलशन कुमार, प्रकाश रौशन समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे