भारी मात्रा में चुलाई शराब के अलावा अन्य सामग्री बरामद

बाढ़। शराबबंदी वाले बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मद्यनिषेध विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है।इसी क्रम में मद्यनिषेध विभाग द्वारा शराब के विरुद्ध बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में बड़ी छापेमारी की गई ।इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में जावा महुआ एवं चुलाई शराब जप्त किया है। लेकिन इस कार्रवाई की भनक पहले ही शराब माफियाओं को लग गई थी।इसकी वजह से शराब माफिया फरार हो गए। आपको बताते चलें कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का सतभैया रामनगर दियारा क्षेत्र चुलाई शराब बनाने का हब बना हुआ है।जहां स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई चलती रहती है। बुधवार को मद्यनिषेध विभाग एवं स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में मोटर वोट, ड्रोन और डाॅग स्क्वाड की सहायता से सतभैया रामनगर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई। जहां से 11500 किलो जावा महुआ, 280 लीटर चुलाई शराब, 08 शराब बनाने वाली भट्टी, 28 प्लास्टिक ड्रम, 12 लोहा ड्रम एवं 07 प्लास्टिक बैग के अलावा अन्य सामग्री बरामद की गई।