संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारी मात्रा में चुलाई शराब के अलावा अन्य सामग्री बरामद

चित्र
बाढ़। शराबबंदी वाले बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मद्यनिषेध विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है।इसी क्रम में मद्यनिषेध विभाग द्वारा शराब के विरुद्ध बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में बड़ी छापेमारी की गई ।इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में जावा महुआ एवं चुलाई शराब जप्त किया है। लेकिन इस कार्रवाई की भनक पहले ही शराब माफियाओं को लग गई थी।इसकी वजह से शराब माफिया फरार हो गए।          आपको बताते चलें कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का सतभैया रामनगर दियारा क्षेत्र चुलाई शराब बनाने का हब बना हुआ है।जहां स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई चलती रहती है। बुधवार को मद्यनिषेध विभाग एवं स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में मोटर वोट, ड्रोन और डाॅग स्क्वाड की सहायता से सतभैया रामनगर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई। जहां से 11500 किलो जावा महुआ, 280 लीटर चुलाई शराब, 08 शराब बनाने वाली भट्टी, 28 प्लास्टिक ड्रम, 12 लोहा ड्रम एवं 07 प्लास्टिक बैग के अलावा अन्य सामग्री बरामद की गई।

बाइक सवार ने हवा हवाई को सामने से मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक जख्मी

चित्र
  बाढ़।  बाइक सवार युवक ने एक हवा हवाई को सामने से टक्कर मारा जिसमें दोनों बाइक सवार युवक जख्मी हो गए हैं। यह घटना अथमलगोला थाना के नया टोला सबनीमा गांव के पास की है। बताया जाता है कि गंजपर निवासी राजा शंकर राय के पुत्र जीतू कुमार अपने ममेरे भाई शिवम के साथ बख्तियारपुर की तरफ जा रहा था। सामने खड़ी हवा हवाई में पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें दोनों घायल हो गया। दोनों का इलाज बख्तियारपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

राम-नाम संकीर्तन के साथ अष्टयाम का आयोजन

चित्र
[[[मंगल,08/29]; विद्यापति नगर प्रखंड के  मऊ गांव में बजरंगी चौक-मुरली टोल मुख्य पथ पर इमली ढाला के समीप मंगलवार की संध्या  विधिवत हवन-पूजन के साथ 24 घंटे तक चलने वाला राम नाम संकीर्तन अष्टयाम यज्ञ की शुरुआत हुई। इस अवसर पर पंडित सुबोध मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उपस्थित यजमानों को संकल्प करा कर अष्टजाम की शुरुआत की गई। इस आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। यज्ञ के मद्देनजर पूजा समिति से जुड़े युवाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा यज्ञशाला की विशेष साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कर  मंंडप को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में यहां विशेष हवन पूजन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी सावन के अंत में 24 घंटे का राम नाम ध्वनि संकीर्तन यज्ञ किया जा रहा है। बुधवार को इस अष्टयाम की समाप्ति के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। मौके पर नवीन सिंह, मुकेश सिंह, राहुल सिंह, गौतम शर्मा, बिट्टू सिंह, राजकिशोर सिंह, बबलु सिंह, राजा, कुन्दन कुमार आदि मौजूद थे।

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी

चित्र
संवाद आपतक [सोम,08/28] :  बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत विगत कई दिनों से वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु लगातार पुलिस द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान दिनांक 27.08.23 की रात्रि में सालिमपुर थाना अंतर्गत ग्राम नरौली में एक हार्डवेयर दुकान के गैरेज में एक पिकअप भान से अंग्रेजी शराब उतारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। तत्पश्चात प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए, ग्राम नरौली स्थित उक्त शैलजा फेब्रिकेशन हार्डवेयर दुकान / गैरेज में छापामारी किया गया तो उक्त दुकान के अंदर से एक पिकअप भान रजि. नम्बर BR-01GJ - 3320 एवं उक्त पिकअप भान से कुल 493.8 लीटर अंगेजी शराब बरामद किया गया, जिसका विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पकड़ाए व्यक्ति एवं अन्य के विरूद्ध सालिमपुर थाना काण्ड संख्या 190/23 दिनांक 27.08.23 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है तथा अन्य पहलुओं पर भी जाँच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:- 1 - सचिन...

डीलर हत्याकांड के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
संवाद आपतक [सोम,08/28]  बाढ़ अनुमंडल के  घोसवरी थाना क्षेत्र के ईशानगर में हुई डीलर मसूदन पासवान हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्त अरविन्द महतो और लालो महतो को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । शेष तीन अभियुक्त अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं,जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। विदित हो कि भूमि विवाद में घटित इस हत्याकांड में पहले भी दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दिल्ली से पटना तक सम्मानित हुए; चतुर्वेदी

चित्र
 दिल्ली से पटना तक सम्मानित हुए;  चतुर्वेदी संवाद आपतक [सोम,08/28]:  दिल्ली, करनाल, हरिद्वार और पटना में अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान सम्मानित होकर लौटने के उपरांत सावन के अंतिम सोमवारी के दिन बाढ़ सवेरा मोड़ पर एक सभागार में करीब 40वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण चतुर्वेदी को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पत्रकार पप्पू कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद कु. त्रिवेदी, कुन्दन किशोर, धीरज सिंह चौहान, साकेत, रवि रंजन, गोविंद, समाजसेवी रंजन सिंह समेत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के दर्जनों पत्रकार मौजूद थे। गौरतलब है कि इन दिनों बाढ़ पत्रकार सम्मान के दौर से गुजर रहा है। हालांकि 18 अगस्त, 2023 को बाढ़ एनटीपीसी स्टेज-1 की इकाई-02 (660 मेगावाट) के लोकार्पण समारोह में स्थानीय पत्रकारों की घोर उपेक्षा की गई थी। जब यह बात सार्वजनिक हुई तो एनटीपीसी प्रबंधन ने चाहे-अनचाहे स्थानीय पत्रकारों के सम्मान के प्रति आगे आने का काम किया और पत्रकारों को अपेक्षित सम्मान प्रदान किया।

अंतिम सोमवारी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, सड़कों पर दिन भर रेंगती रही गाडियां

चित्र
संवाद आपतक [सोम,08/28]:  सावन मास की अंतिम सोमवारी पर भक्त और भगवान की नगरी के नाम से प्रसिद्ध विद्यापतिधाम (उगना महादेव मंदिर) में आस्था और विश्वास का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार की अहले सुबह करीब 2 बजे से ही विद्यापतिधाम श्रद्धा के सागर में गोते लगाने लगा। पूरा क्षेत्र लाल और गेरूआ परिधान में सजे श्रद्धालुओं से पटा रहा। सभी ओर हर्षोल्लास के साथ बोल-बम का नारा लगाते हुए लोगों का हुजूम मंदिर की ओर बढ़ता नजर आया ।  सुबह 7:00 बजे तक पूरा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से खचाखच भर गया, सभी लोग बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए आतुर दिख रहे थे। सावन मास की अंतिम सोमवारी होने के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए विद्यापतिधाम पहुंचे थे। यह सिलसिला रविवार की शाम से ही शुरू हो गया था, जो सोमवार की देर शाम तक जारी रहा, मेला में आए लोगों का उत्साह अपने परवान पर था. बच्चों से लेकर युवा तक सभी उत्साहित नजर आ रहे थे. हालांकि ज्यादा संख्या महिलाओं एवं युवतियों की थी, खास बात ये थी कि इस बार वृद्ध लोगों की संख्या भी पिछले तीन सोमवारों से अधिक थी। ऐस कयास लगाया जा रही है कि आज...

गंगा शर्मा का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के शेरपुर निवासी समाजसेवी गंगा शर्मा के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, वे हमेशा गरीब एवं वंचित लोगों के लिए आवाज उठाते रहे, उक्त बातें गंगा शर्मा की निधन के बाद उसके आवास पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही । सभा को सम्बोधित करते हुए अवधेश शर्मा ने कहा कि शेरपुर निवासी गंगा शर्मा विश्वकर्मा समाज के लिए हमेशा संघर्षरत रहे, उनका स्वभाव हंसमुख, मिलनसार एवं भावुक था, जिससे वे हर किसी के दुःख-दर्द को अपना समझ कर उसके समाधान में लग जाते थे। यही कारण है कि समाज के हर वर्ग में उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। विदित हो कि गंगा शर्मा का निधन 72 वर्ष की आयु में 23 अगस्त को उनके आवास पर हृदय गति रुक जाने से हो गया, वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर न सिर्फ शेरपुर बल्कि आसपास के गांव एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी आत्मा की शांति के लिए रविवार को एक शोक सभा का आयोजन उनके आवास पर किया गया, जिसमें उनके पुत्र मंटू शर्मा, राजाराम शर्मा, चंदू शर्मा, अवधेश शर्मा, वैद्यनाथ शर्मा, शंभू शर्मा, रामदयाल शर्...

हवन-पूजन के साथ 24 घंटे का राम नाम संकीर्तन शुरू

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में स्थित शिव मंदिर में रविवार को दोपहर बाद विधिवत हवन-पूजन के साथ 24 घंटे तक चलने वाला राम नाम संकीर्तन अष्टयाम यज्ञ की शुरुआत हुई । अष्टयाम यज्ञ को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। यज्ञ के मद्देनजर पूजा समिति से जुड़े युवाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर परिसर की विशेष साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कर  मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में इस मंदिर में विशेष हवन पूजन का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी सावन की अंतिम सोमवारी पर 24 घंटे का राम नाम ध्वनि संकीर्तन यज्ञ किया जा रहा है। पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद पंडित मनोज मिश्रा और उनकी टीम के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर 24 घंटे तक चलने वाले इस अष्टयाम यज्ञ की शुरुआत की गई है, यह सोमवार को दोपहर बाद संपन्न होगा, तत्पश्चात पूजन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

यज्ञ को लेकर तैयारी अंतिम दौर में, हवन पूजन के साथ कल शुरू होगा राम नाम संकीर्तन

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में स्थित शिव मंदिर में रविवार से शुरू होने वाले 24 घंटे के राम नाम संकीर्तन अष्टयाम यज्ञ को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। यज्ञ को लेकर पूजा समिति से जुड़े युवाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है, वहीं मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में इस मंदिर में विशेष हवन पूजन का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी सावन की अंतिम सोमवारी पर 24 घंटे का राम नाम संकीर्तन यज्ञ किया जा रहा है। यज्ञ की शुरुआत 27 अगस्त को दोपहर बाद पंडित मनोज मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा, तत्पश्चात 24 घंटे का रामनाम संकीर्तन शुरू होगा। सोमवार को अष्टयाम की समाप्ति पर भगवान शिव एवं माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।           स्थानीय लोगों ने बताया कि यह शिव मंदिर लोगों के बीच विशेष आस्था और विश्वास का केंद्र माना जाता है, श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मंदिर म...

बाइक और ई रिक्शा के बीच सीधी टक्कर, चार की हालत नाजुक

चित्र
संवाद आपतक [शुक्र,25/08/23]  विद्यापति नगर थाना थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक-दलसिंहसराय मुख्य  पथ पर विद्यापतिनगर थाना के समीप बाइक और ई- रिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में 8 व्यक्ति जख्मी हो गए, जिसमें चार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन युवक बजरंगी चौक से दलसिंहसराय की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से बजरंगी चौक की ओर आ रही ई-रिक्शा से आमने-सामने की टक्कर हो गई ,जिसमें बाइक एवं ई-रिक्शा पर सवार सभी यात्री जख्मी हो गए, इस दुर्घटना में आठ से अधिक लोग घायल हैं, जिसमें चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक का कहर देखने को मिला, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा के पलटने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों एवं पुलिस ने घायलों को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। बाइक सवार घायल युवकों की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्...

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रोत्साहन राशि का वितरण

चित्र
SAMVAD AapTak: पटना जिला अन्तर्गत बाढ़ प्रखंड के एकडंगा पंचायत में निवर्तमान मुखिया द्वारा पंचायत के वैसे छात्र-छात्राओं के बीच एक हजार रुपए की नकद राशि वितरित की गई जिन्होंने 2023 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रोत्साहन राशि 77वें स्वतंत्रता-दिवस के पावन अवसर पर मुखिया बेबी और मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी कन्हैया सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।     बताया जाता है कि बच्चों की हौसला आफजाई करने के लिए पिछले वर्ष से ही मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं के बीच स्वेच्छा से मेडल और नकद राशि दी जाती आ रही है। इस प्रोत्साहन राशि वितरण को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उमंग और उत्साह देखने को मिला। वहीं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में बेहतर करने का जोश और जज्बा भी अब आकार लेने लगा है।  इस मौके पर पूर्व मुखिया गणेश सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार, राजू कुमार सिंह सहित सैंकड़ों पंचायत वासी उपस्थित थे।

बाढ़ पहुंचे भारत के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी "शबा करीम"

चित्र
 बाढ़ पहुंचे भारत के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी "शबा करीम"   बाढ़। भारत के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी शबा करीम सोमवार को पटना जिले के बाढ़ स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल (MOUNT LITRA ZEE SCHOOL) पहुंचे । मौका था  77वें स्वतंत्रता-दिवस समारोह का।           इस दौरान उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित किया  और बाढ़ आगमन के लिए विद्यालय के निदेशक कौशल किशोर शर्मा के प्रति गहरी आभार व्यक्त किया। शबा करीम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बतौर निदेशक श्री शर्मा ने बाढ़ जैसे शहर में माउंट लिट्रा जी स्कूल (MOUNT LITRA ZEE SCHOOL) की स्थापना कर बाढ़ वासियों को शिक्षा के क्षेत्र में जो वातावरण दिया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। यहां के बच्चे मेधावी और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। आगे उन्होंने कहा कि अगर आगे बढ़ने की मन में तमन्ना है तो संकल्प के सहारे जीवन में किसी भी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय जगत की ऊंचाईयों तक पहुंचने की कहानी भी बताई।

संत जोसेफ कांवेंट बालिका उच्च विद्यालय +2 में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

चित्र
Samvad AapTak:  15 अगस्त के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव' प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसकी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को  मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इसी पहल को पूर्ण करने के लिए पूरा देश आजादी की सालगिरह के जश्न में डूबा है इस वर्ष भारत सरकार "राष्ट्र पहले हमेशा पहले" थीम के तहत स्वतंत्रता दिवस मना रही हैl इस ऐतिहासिक मौके पर संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय +2 में आज के मुख्य अतिथि विद्यालय सचिव फादर ज्ञान प्रकाश के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में फादर जॉर्ज, हाई स्कूल की प्राचार्या सिस्टर नीशी ,प्राइमरी स्कूल की प्राचार्य सिस्टर मंजुला, चितरंजन मिश्रा ,सिस्टर वियोलिटा , लक्ष्मी कुमारी ,रेखा सिंह,अनीमा तिर्की, नूतन मिंज, होमा हसन, अफसाना प्रवीण ,स्वाति कुमारी, सुषमा बेक ,स्वीटी कुमारी, अनोरा टोपो ,ममता कुमारी, निकिता कुमारी, सुरभि कुमारी ,नॉरबट, पूजा लाल ,कुणाल गौरव,सुधाकर कुमार ,मनोबर रजा, रंजीत कुमार, राजेश रोशन, प्रमोद कुमार, राजीव रंजन ,विनोद कुमार, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार ,सुभाष सिंह ,नीरज कुमार,सविता क...

पंडारक: चचरी के पुल के सहारे अब बच्चे जाएंगे स्कूल

चित्र
चचरी के पुल के सहारे अब बच्चे जाएंगे स्कूल Samvad AapTak:  जहां एक तरफ पुरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुखिया पति चचरी का पुल बनाने की तैयारी में दल-बल के साथ जुटे हुए हैं।                        कारण यह है कि बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के पूर्वी पंडारक पंचायत के गोपकिता गांव में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक पहुंचने का रास्ता नहीं है। इन दिनों बरसात के कारण विद्यालय के चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी, कीचड़ ही कीचड़ है। लिहाजा स्कूली बच्चों और शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मुखिया पति धर्मराज कुमार यादव ने बच्चों को हो रही कठिनाइयों एवं स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए निजी खर्चे एवं ग्रामीणों के सहयोग से खुद बांस के चचरी का पुल बनाने में जुटे हैं।

अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ के बैनर तले ब्राह्मण एकता समारोह का आयोजन

चित्र
 अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ के बैनर तले ब्राह्मण एकता समारोह का आयोजन  बाढ़(पटना)। रविवार दिनांक 13/08/2023 को "अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ" भारत के तत्वावधान में बाढ़ प्रखंड के अगवानपुर गांव में काली स्थान के पास ब्राह्मण एकता समारोह का आयोजन किया गया ।  इस मौके पर ब्राह्मण समाज की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव पांडे, सचिव पूजा शर्मा, प्रदेश महासचिव कुंदन पांडे, प्रदेश सचिव मनोज पांडे, पुरुषोत्तम पांडे  आदि मौजूद थे। इसमें राज्य के कई जिलों से सैंकड़ों की संख्या में ब्राह्मण बंधु पहुंचे थे।

बाढ़: तीन शराब कारोबारी शराब के साथ गिरफ्तार

चित्र
Samvad AapTak:  बिहार में शराब कारोबारी पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।फिर भी शराब कारोबारी निर्भीक होकर इस धंधे में जुटे हैं।इसी क्रम में रविवार को चेकिंग के दौरान मोकामा/हाथीदह के राजेन्द्र पुल चेकपोस्ट से अंग्रेजी शराब के साथ दो डिलिवरी व्याय को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।         वहीं बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव से 28लीटर चुलाई देशी शराब के साथ पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला स्टेशन बाजार

चित्र
बाढ़। अनुमंडल से दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है जहां गोलियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से एक व्यक्ति घायल हो गया है।घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के स्टेशन बाजार के बिचली गली का बताया जा रहा है।         प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे को स्कूल छोड़ने के दौरान एक व्यक्ति को अपराधियो ने घेर कर गोलियों का निशाना बनाया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।घायल व्यक्ति बासोबागी गांव का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत बाढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां से पुलिस को एक मोटरसाइकिल एवं गोलियों का कुछ खोखा बरामद हुआ है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

आदर्श मध्य विद्यालय मऊ वाजिदपुर के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
विद्यापतिनगर। अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय के तत्वाधान में शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय मऊ वाजिदपुर के परिसर में  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार के द्वारा किया गया। विधिक जागरूकता शिविर का विधिवत उद्धघाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने समिति के पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी को माला पहना कर तथा सॉल भेंट कर स्वागत किया। जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी ने विद्यालय के अध्यापकों , कर्मचारियों एवं  विद्यार्थियों को समान्य कानून की जानकारी दिया तथा साथ ही वाणिज्यिक मामलों को वाणिज्यिक न्यायालय में मामला दायर करने से पूर्व मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण करने की प्रक्रिया के संबंध विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। विधिक जागरुकता शिविर में विद्यालय के शिक्षकों , कर्मचारियों, विद्यार्थियों समेत  पारा विधिक स्वयं सेवक संजीत कुमार ने भाग लिया।

विद्यापति प्लस टू विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस

चित्र
विद्यापतिनगर। विद्यापति प्लस टू विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण के पुस्तकालय कक्ष में डा. एसआर रंगनाथन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के रूप में प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण एवं लाइब्रेरियन हरेंद्र दास ने संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य अमित भूषण ने कहा कि पुस्तकों का जीवन में बहुमूल्य योगदान है। पुस्तकों में ज्ञान का अपार भण्डार समाहित है। पुस्तकों के अध्ययन से जीवन में अपने लक्ष्य को साधने में सही मार्ग प्रशस्त होता है। वही अपने संबोधन में लाइब्रेरियन हरेंद्र दास ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भण्डार है। पुस्तकालय में सेवारत कर्मचारियों का विशेष महत्व है। वह समय-समय पर पुस्तकालय में आने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ विशिष्ठ अतिथियों को भी ज्ञानप्रद साहित्य यथासमय उपलब्ध करा उनके ज्ञानार्जन में सहायक होते हैं। किसी भी शिक्षण संस्थान का पुस्तकालय उनकी विशेष पहचान होता है।इस मौके पर वक्ताओं ने डा. एसआर रंगनाथन के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर शिक्षक प्रभात कुमार, डॉ. ...

युवा नेता नागमणि ने वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे महादलित टोला को दिलाया निजात

चित्र
बाढ़। अनुमंडल अन्तर्गत अथमलगोला प्रखंड के युवा नेता ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए मिसाल कायम की है। जी हां,हम बात कर रहे हैं उस युवा नेता नागमणि यादव की जिन्होंने अपनी दरियादिली दिखाते हुए अथमलगोला प्रखंड के रामनगर करारी कछार पंचायत के वार्ड संख्या -09 के महादलित टोला में वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों के बीच चापाकल गड़बाकर अपनी दरियादिली की जो मिसाल कायम की है ,उसकी जितनी प्रशंसा की जाय..कम है।                मिली जानकारी के अनुसार उक्त महादलित टोला के लोग पिछले कई वर्षों से दूर से पानी लाकर पीने और खाना बनाने का काम किया करते थे। इस समस्या को लेकर महादलित टोला के लोग कई क्षेत्रीय नेताओं के दरवाजे भी खटखटाये । लेकिन किसी ने उनके दर्द को नहीं सूना। इस समस्या की जानकारी जैसे ही युवा नेता नागमणि यादव को लगी वैसे ही तुरंत अपने निजी खर्चे से उन महादलित परिवारों के बीच चापाकल गड़बाकर उन्हें पेयजल समस्या से निजात दिलाने का काम किया।

मोकामा के केशव को गांधी पीस फाउन्डेशन की ओर से किया गया सम्मानित

चित्र
  PATNA:  प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक ऑन केशव सिंह कृति (24वर्ष) को गाँधी पीस फाउंडेशन की ओर से राजस्थान में सम्मानित किया गया। उक्त बातों की जानकारी प्रेम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने देते हुए बताया कि मोकामा निवासी आन केशव सिंह कृति ने गंगा सागर से गंगोत्री तक की पद यात्रा, पर्वतारोहण, पूरी से कोणार्क तक समुंदर के किनारे ट्रैकिंग, गुवाहाटी, दिल्ली, अरुणाचल में कैम्प कर चुकी है। विदित हो कि कीर्ति ने राजस्थान के बुंदी में आयोजित राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और राज्य का मान बढ़ाया है। आगे किर्ति ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा और पर्वता रोहन मेरा पसंद है। सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है और यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि बिहार के बेटियों का सम्मान हुआ है।शुभकामना व्यक्त करने बालों में पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार, सांसद विवेक ठाकुर, एमएलसी डॉ संजय पासवान, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अनिरुद्ध कुमार, जिला पार्षद रुबी कुमारी, जिला पार्षद बबलू कुमार, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संगठन ...

लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव, जगह-जगह गिरे पेड़, विद्युत सप्लाई बाधित

चित्र
 लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव, जगह-जगह गिरे पेड़, विद्युत सप्लाई बाधित संवाद आपतक।  पिछले तीन दिनों से विद्यापतिनार प्रखंड क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के कारण मुख्य बाजारों समेत गली-मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं, वहीं तेज हवा के कारण  जगह-जगह पेड़ गिर जाने से यातायात एवं विद्युत व्यवस्था बाधित रही, जिससे आम लोगों कों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के मऊ बाजार में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क पर 2-3 फीट तक पानी जमा हो गया है, जिस कारण दुकानदारों एवं आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी के लिए बनाया गया नाला महीनों से जाम पड़ा है, जिसकी सफाई ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराई जा रही है, इसी कारण बरसात में यहां पानी जमा रह जाता है। वहीं राजा चौक से वाजिदपुर बाजार जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है, इस सड़क पर बरसात के मौसम में हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे आम राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  उधर प्रखंड मुख...

भू-विस्थापित किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी पटना को सौंपा गया पत्र

चित्र
बाढ़। गुरुवार को हिन्द मज़दूर किसान पंचायत की ओर से जिलाधिकारी पटना को एक पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें एनटीपीसी बाढ़ के भू विस्थापित किसानों की समस्याओं के सम्बंध में दिनांक 11अगस्त 2023 को ज्ञापन सौंपने का समय मांगा गया है। विदित हो कि हिन्द मज़दूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवम् प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी लगातार बाढ़ एनटीपीसी एवम् अनुमंडल पदाधिकारी से गुहार लगा कर भू विस्थापित किसानों को बोनस, पेंशन, रोजगार, मुफ्त बिजली की मांग करते हुए कई आंदोलन भी चलाया है । लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इन भू विस्थापित किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज किया  जा रहा है। फलस्वरूप हिन्द मजदूर किसान पंचायत द्वारा जिलाधिकारी पटना को ज्ञापन सौंपकर भू विस्थापित किसानों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा।