बाढ़ पहुंचे भारत के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी "शबा करीम"

 बाढ़ पहुंचे भारत के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी "शबा करीम"  



बाढ़। भारत के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी शबा करीम सोमवार को पटना जिले के बाढ़ स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल (MOUNT LITRA ZEE SCHOOL) पहुंचे । मौका था  77वें स्वतंत्रता-दिवस समारोह का।

          इस दौरान उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित किया  और बाढ़ आगमन के लिए विद्यालय के निदेशक कौशल किशोर शर्मा के प्रति गहरी आभार व्यक्त किया। शबा करीम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बतौर निदेशक श्री शर्मा ने बाढ़ जैसे शहर में माउंट लिट्रा जी स्कूल (MOUNT LITRA ZEE SCHOOL) की स्थापना कर बाढ़ वासियों को शिक्षा के क्षेत्र में जो वातावरण दिया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। यहां के बच्चे मेधावी और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। आगे उन्होंने कहा कि अगर आगे बढ़ने की मन में तमन्ना है तो संकल्प के सहारे जीवन में किसी भी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।

इसके साथ-साथ उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय जगत की ऊंचाईयों तक पहुंचने की कहानी भी बताई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे