अंतिम सोमवारी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, सड़कों पर दिन भर रेंगती रही गाडियां
संवाद आपतक [सोम,08/28]: सावन मास की अंतिम सोमवारी पर भक्त और भगवान की नगरी के नाम से प्रसिद्ध विद्यापतिधाम (उगना महादेव मंदिर) में आस्था और विश्वास का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार की अहले सुबह करीब 2 बजे से ही विद्यापतिधाम श्रद्धा के सागर में गोते लगाने लगा। पूरा क्षेत्र लाल और गेरूआ परिधान में सजे श्रद्धालुओं से पटा रहा। सभी ओर हर्षोल्लास के साथ बोल-बम का नारा लगाते हुए लोगों का हुजूम मंदिर की ओर बढ़ता नजर आया । सुबह 7:00 बजे तक पूरा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से खचाखच भर गया, सभी लोग बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए आतुर दिख रहे थे। सावन मास की अंतिम सोमवारी होने के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए विद्यापतिधाम पहुंचे थे। यह सिलसिला रविवार की शाम से ही शुरू हो गया था, जो सोमवार की देर शाम तक जारी रहा, मेला में आए लोगों का उत्साह अपने परवान पर था. बच्चों से लेकर युवा तक सभी उत्साहित नजर आ रहे थे. हालांकि ज्यादा संख्या महिलाओं एवं युवतियों की थी, खास बात ये थी कि इस बार वृद्ध लोगों की संख्या भी पिछले तीन सोमवारों से अधिक थी। ऐस कयास लगाया जा रही है कि आज डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया।
विद्यापतिधाम में आए श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर विकास समिति के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी. हालांकि लोगों ने व्यवस्था को नाकाफी बताया । पूजा अर्चना के लिए मंदिर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेडिंग की जानी चाहिए थी. प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग रूट बनाया जाता तो लोगों को परेशानी कम होती है ।
गौरतलब है कि आज मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष फिरोज आलम, अंचलाधिकारी अजय कुमार के रूप एएसआई शंभू सिंह, अरविंद सिंह, प्रमोद रंजन, सुरेश पासवान पुलिस के जवानों के साथ सुबह से मंदिर परिसर में मौजूद थे, जो लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे थे । वहीं आईटी सेल संभाल रहे रत्न शंकर भारद्वाज दिन भर सीसीटीवी पर नजर गड़ाए हुए थे। उधर सोमवारी के कारण मुरली टोल-बजरंगी चौक पथ तथा विद्यापतिनगर पथ पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें