संत जोसेफ कांवेंट बालिका उच्च विद्यालय +2 में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह



Samvad AapTak: 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव' प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसकी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को  मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इसी पहल को पूर्ण करने के लिए पूरा देश आजादी की सालगिरह के जश्न में डूबा है इस वर्ष भारत सरकार "राष्ट्र पहले हमेशा पहले" थीम के तहत स्वतंत्रता दिवस मना रही हैl इस ऐतिहासिक मौके पर संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय +2 में आज के मुख्य अतिथि विद्यालय सचिव फादर ज्ञान प्रकाश के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में फादर जॉर्ज, हाई स्कूल की प्राचार्या सिस्टर नीशी ,प्राइमरी स्कूल की प्राचार्य सिस्टर मंजुला, चितरंजन मिश्रा ,सिस्टर वियोलिटा , लक्ष्मी कुमारी ,रेखा सिंह,अनीमा तिर्की, नूतन मिंज, होमा हसन, अफसाना प्रवीण ,स्वाति कुमारी, सुषमा बेक ,स्वीटी कुमारी, अनोरा टोपो ,ममता कुमारी, निकिता कुमारी, सुरभि कुमारी ,नॉरबट, पूजा लाल ,कुणाल गौरव,सुधाकर कुमार ,मनोबर रजा, रंजीत कुमार, राजेश रोशन, प्रमोद कुमार, राजीव रंजन ,विनोद कुमार, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार ,सुभाष सिंह ,नीरज कुमार,सविता कुमारी,हरमन एक्का,लक्ष्मी कुमारी, रेखा कुमारी ,बाल संसद की छात्राएं एवं विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शिरकत की।छात्राओं ने एकांकी, देश भक्ति गीत ,भाषण, नृत्य जैसे रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष की झलक छात्राओं ने दिखाई। जो पूरे विद्यालय को आजादी के जश्न में सराबोर कर दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हाई स्कूल की प्राचार्या सिस्टर निशि ,कार्यक्रम के मार्गदर्शक रोहित कुमार,सुषमा बेक एवं कार्यक्रम की विधि व्यवस्था अनुशासन की जिम्मेवारी विद्यालय प्रधानमंत्री शताक्षी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा पूर्ण रूप से निभाया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे