आदर्श मध्य विद्यालय मऊ वाजिदपुर के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन



विद्यापतिनगर। अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय के तत्वाधान में शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय मऊ वाजिदपुर के परिसर में  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार के द्वारा किया गया। विधिक जागरूकता शिविर का विधिवत उद्धघाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने समिति के पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी को माला पहना कर तथा सॉल भेंट कर स्वागत किया। जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी ने विद्यालय के अध्यापकों , कर्मचारियों एवं  विद्यार्थियों को समान्य कानून की जानकारी दिया तथा साथ ही वाणिज्यिक मामलों को वाणिज्यिक न्यायालय में मामला दायर करने से पूर्व मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण करने की प्रक्रिया के संबंध विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। विधिक जागरुकता शिविर में विद्यालय के शिक्षकों , कर्मचारियों, विद्यार्थियों समेत  पारा विधिक स्वयं सेवक संजीत कुमार ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे