77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रोत्साहन राशि का वितरण
SAMVAD AapTak: पटना जिला अन्तर्गत बाढ़ प्रखंड के एकडंगा पंचायत में निवर्तमान मुखिया द्वारा पंचायत के वैसे छात्र-छात्राओं के बीच एक हजार रुपए की नकद राशि वितरित की गई जिन्होंने 2023 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रोत्साहन राशि 77वें स्वतंत्रता-दिवस के पावन अवसर पर मुखिया बेबी और मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी कन्हैया सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
बताया जाता है कि बच्चों की हौसला आफजाई करने के लिए पिछले वर्ष से ही मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं के बीच स्वेच्छा से मेडल और नकद राशि दी जाती आ रही है। इस प्रोत्साहन राशि वितरण को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उमंग और उत्साह देखने को मिला। वहीं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में बेहतर करने का जोश और जज्बा भी अब आकार लेने लगा है।
इस मौके पर पूर्व मुखिया गणेश सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार, राजू कुमार सिंह सहित सैंकड़ों पंचायत वासी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें