युवा नेता नागमणि ने वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे महादलित टोला को दिलाया निजात
बाढ़। अनुमंडल अन्तर्गत अथमलगोला प्रखंड के युवा नेता ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए मिसाल कायम की है। जी हां,हम बात कर रहे हैं उस युवा नेता नागमणि यादव की जिन्होंने अपनी दरियादिली दिखाते हुए अथमलगोला प्रखंड के रामनगर करारी कछार पंचायत के वार्ड संख्या -09 के महादलित टोला में वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों के बीच चापाकल गड़बाकर अपनी दरियादिली की जो मिसाल कायम की है ,उसकी जितनी प्रशंसा की जाय..कम है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त महादलित टोला के लोग पिछले कई वर्षों से दूर से पानी लाकर पीने और खाना बनाने का काम किया करते थे। इस समस्या को लेकर महादलित टोला के लोग कई क्षेत्रीय नेताओं के दरवाजे भी खटखटाये । लेकिन किसी ने उनके दर्द को नहीं सूना। इस समस्या की जानकारी जैसे ही युवा नेता नागमणि यादव को लगी वैसे ही तुरंत अपने निजी खर्चे से उन महादलित परिवारों के बीच चापाकल गड़बाकर उन्हें पेयजल समस्या से निजात दिलाने का काम किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें