भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी






संवाद आपतक [सोम,08/28] : बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत विगत कई दिनों से वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु लगातार पुलिस द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान दिनांक 27.08.23 की रात्रि में सालिमपुर थाना अंतर्गत ग्राम नरौली में एक हार्डवेयर दुकान के गैरेज में एक पिकअप भान से अंग्रेजी शराब उतारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। तत्पश्चात प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए, ग्राम नरौली स्थित उक्त शैलजा फेब्रिकेशन हार्डवेयर दुकान / गैरेज में छापामारी किया गया तो उक्त दुकान के अंदर से एक पिकअप भान रजि. नम्बर BR-01GJ - 3320 एवं उक्त पिकअप भान से कुल 493.8 लीटर अंगेजी शराब बरामद किया गया, जिसका विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।


इस संबंध में पकड़ाए व्यक्ति एवं अन्य के विरूद्ध सालिमपुर थाना काण्ड संख्या 190/23 दिनांक 27.08.23 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है तथा अन्य पहलुओं पर भी जाँच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

1 - सचिन कुमार पिता मनोग राय साकिन सैदपुर टोला थाना सालिमपुर जिला पटना ।

बरामद जब्त सामान:-

1- कुल 493.8 लीटर अंग्रेजी शराब

2- एक बोलेरो पिकअप भान रजि. नम्बर BR-01GJ-3320

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी:- 

1- पु. अ. नि. सुजीत कुमार, सालिमपुर थाना

2- पी. टी. सी. 426, मो0 आरिफ खान

3- पी. टी. सी. 84 त्रिभुवन पाण्डेय

4- सालिमपुर थाना के अन्य पुरूष व महिला बल ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे