बाइक और ई रिक्शा के बीच सीधी टक्कर, चार की हालत नाजुक


संवाद आपतक [शुक्र,25/08/23]
 विद्यापति नगर थाना थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक-दलसिंहसराय मुख्य  पथ पर विद्यापतिनगर थाना के समीप बाइक और ई- रिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में 8 व्यक्ति जख्मी हो गए, जिसमें चार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन युवक बजरंगी चौक से दलसिंहसराय की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से बजरंगी चौक की ओर आ रही ई-रिक्शा से आमने-सामने की टक्कर हो गई ,जिसमें बाइक एवं ई-रिक्शा पर सवार सभी यात्री जख्मी हो गए, इस दुर्घटना में आठ से अधिक लोग घायल हैं, जिसमें चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।



 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक का कहर देखने को मिला, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा के पलटने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों एवं पुलिस ने घायलों को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। बाइक सवार घायल युवकों की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखू वार्ड नंबर 4 निवासी अभिषेक कुमार, अंकित कुमार एवं विकास कुमार के रूप में हुई है। वहीं ई रिक्शा पर सवार यात्री थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गंज के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे