मोकामा के केशव को गांधी पीस फाउन्डेशन की ओर से किया गया सम्मानित
PATNA: प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक ऑन केशव सिंह कृति (24वर्ष) को गाँधी पीस फाउंडेशन की ओर से राजस्थान में सम्मानित किया गया। उक्त बातों की जानकारी प्रेम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने देते हुए बताया कि मोकामा निवासी आन केशव सिंह कृति ने गंगा सागर से गंगोत्री तक की पद यात्रा, पर्वतारोहण, पूरी से कोणार्क तक समुंदर के किनारे ट्रैकिंग, गुवाहाटी, दिल्ली, अरुणाचल में कैम्प कर चुकी है। विदित हो कि कीर्ति ने राजस्थान के बुंदी में आयोजित राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और राज्य का मान बढ़ाया है। आगे किर्ति ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा और पर्वता रोहन मेरा पसंद है। सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है और यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि बिहार के बेटियों का सम्मान हुआ है।शुभकामना व्यक्त करने बालों में पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार, सांसद विवेक ठाकुर, एमएलसी डॉ संजय पासवान, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अनिरुद्ध कुमार, जिला पार्षद रुबी कुमारी, जिला पार्षद बबलू कुमार, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संगठन महासचिव आलोक कुमार, लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक के सचिव शिशुपाल कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल है। सम्मेलन में ओम केशव सिंह, कीर्ति वर्षा रानी खगड़िया, कुमकुम कुमारी बड़हिया, सान्त्वना दास मुजफ्फरपुर, सदभावना कुमारी मुजफ्फरपुर, सरिता कुमारी उत्तराखंड, मरियम डे बंगाल, मरदू कीर्ति फरूखाबाद, मंजूषा गौतम, कविता महाराष्ट्र, सपना शर्मा बिहार शरीफ, गीतांजलि सोनीपत, सुषमा सोनीपत, पिरिया पटना, संजना मध्यप्रदेश, नूरजहां अजमेर शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें