गंगा शर्मा का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन
विद्यापतिनगर । प्रखंड के शेरपुर निवासी समाजसेवी गंगा शर्मा के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, वे हमेशा गरीब एवं वंचित लोगों के लिए आवाज उठाते रहे, उक्त बातें गंगा शर्मा की निधन के बाद उसके आवास पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही । सभा को सम्बोधित करते हुए अवधेश शर्मा ने कहा कि शेरपुर निवासी गंगा शर्मा विश्वकर्मा समाज के लिए हमेशा संघर्षरत रहे, उनका स्वभाव हंसमुख, मिलनसार एवं भावुक था, जिससे वे हर किसी के दुःख-दर्द को अपना समझ कर उसके समाधान में लग जाते थे। यही कारण है कि समाज के हर वर्ग में उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। विदित हो कि गंगा शर्मा का निधन 72 वर्ष की आयु में 23 अगस्त को उनके आवास पर हृदय गति रुक जाने से हो गया, वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर न सिर्फ शेरपुर बल्कि आसपास के गांव एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी आत्मा की शांति के लिए रविवार को एक शोक सभा का आयोजन उनके आवास पर किया गया, जिसमें उनके पुत्र मंटू शर्मा, राजाराम शर्मा, चंदू शर्मा, अवधेश शर्मा, वैद्यनाथ शर्मा, शंभू शर्मा, रामदयाल शर्मा आदि मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें