लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव, जगह-जगह गिरे पेड़, विद्युत सप्लाई बाधित
लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव, जगह-जगह गिरे पेड़, विद्युत सप्लाई बाधित
संवाद आपतक। पिछले तीन दिनों से विद्यापतिनार प्रखंड क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के कारण मुख्य बाजारों समेत गली-मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं, वहीं तेज हवा के कारण जगह-जगह पेड़ गिर जाने से यातायात एवं विद्युत व्यवस्था बाधित रही, जिससे आम लोगों कों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के मऊ बाजार में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क पर 2-3 फीट तक पानी जमा हो गया है, जिस कारण दुकानदारों एवं आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी के लिए बनाया गया नाला महीनों से जाम पड़ा है, जिसकी सफाई ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराई जा रही है, इसी कारण बरसात में यहां पानी जमा रह जाता है। वहीं राजा चौक से वाजिदपुर बाजार जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है, इस सड़क पर बरसात के मौसम में हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे आम राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर में मंदिर से स्टेशन जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवाओं के कारण महनार-मुरली टोल मुख्य पथ पर मड़वा ढाला के समीप बुधवार की अहले एक गोल्ड मोहर का वृक्ष उखड़ कर सड़क पर आ गिरा, जिससे एक ओर जहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई, वहीं दूसरी ओर विद्युत सप्लाई भी कई घंटों तक प्रभावित रही । वहीं शेरपुर में भी दो स्थानों पर पेड़ गिरने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि गत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश तथा हवाओं के कारण कई स्थानों पर पुराने पेड़ गिर गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें