यज्ञ को लेकर तैयारी अंतिम दौर में, हवन पूजन के साथ कल शुरू होगा राम नाम संकीर्तन
विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में स्थित शिव मंदिर में रविवार से शुरू होने वाले 24 घंटे के राम नाम संकीर्तन अष्टयाम यज्ञ को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। यज्ञ को लेकर पूजा समिति से जुड़े युवाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है, वहीं मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में इस मंदिर में विशेष हवन पूजन का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी सावन की अंतिम सोमवारी पर 24 घंटे का राम नाम संकीर्तन यज्ञ किया जा रहा है। यज्ञ की शुरुआत 27 अगस्त को दोपहर बाद पंडित मनोज मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा, तत्पश्चात 24 घंटे का रामनाम संकीर्तन शुरू होगा। सोमवार को अष्टयाम की समाप्ति पर भगवान शिव एवं माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह शिव मंदिर लोगों के बीच विशेष आस्था और विश्वास का केंद्र माना जाता है, श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मंदिर में आस्था और विश्वास के साथ पूजा अर्चना करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं तथा भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि स्थानीय युवाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें