संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिठी को न्याय दिलाने सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर, हाथों में कैंडल लेकर मांगी दोषियों के लिए फांसी

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय; समस्तीपुर  विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र से सटे बेगूसराय जिले के बछवारा थाना अंतर्गत चमथा एक पंचायत में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं उसकी निर्मम हत्या के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।शनिवार को हजारों आक्रोशित लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हाथों में कैंडल लेकर सड़क पर उतर कर दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की। कैंडल मार्च में शामिल सैकड़ों लोग दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे । मार्च में शामिल बच्चे, बूढ़े, नौजवान एवं महिलाओं ने बच्ची के घर से चमथा पुल तक पदयात्रा कर दोषियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । मार्च में शामिल लोगों द्वारा लगातार 'वि वांट जस्टिस' का नारा लगाया जा रहा था। लोगों का कहना था कि जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं होगी, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा । विदित हो कि गत सोमवार को 10 वर्षीय बच्ची मीठी कुमारी अपने पड़ोसी गुड्डू सिंह के घर मेंहदी तोड़ने गई थी, तब से वह लापता थी । वृहस्पतिवार की देर रात पुलिस ने गुड्डू सिंह के घर से बच्ची का शव बरामद किया था । लोगों का कहना है कि बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप क...

चार दिनों से लापता बच्ची का शव पड़ोसी के घर से बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

चित्र
क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश बेगूसराय। जिले से  मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी के द्वारा ही दुष्कर्म के बाद जघन्य तरीके से उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। मामला बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा (1) पंचायत के छोटखुंट गांव का है, जहां गत सोमवार से लापता  10 वर्षीय बच्ची मिठी का शव पुलिस ने क्षत-विक्षत अवस्था में उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया है । इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार चमथा छोटखूंट निवासी रजनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की 10 वर्षीय पुत्री मिठी कुमारी अपनी दादी के लिए मेंहदी तोड़ कर लाने के लिए पड़ोस के गुड्डू सिंह के घर पर गई थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी, तब उसकी खोजबीन शुरू की गई थी । मिठी की तलाश पुलिस चार दिनों से कर रही थी, परन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी। पुलिस पर बढ़ते दबाव एवं लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने घर के नौकर एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया था । पुलिसिया पूछताछ एवं अनुसंधान के आधार पर वृहस्पतिवार की देर रात पुलिस ने पड़ोसी गुड्डू सिंह...

बाढ़ में प्रशिक्षण ले रहे बिहार फायर सर्विस के जवानों को दिया गया "योग का प्रशिक्षण"

चित्र
BARH [SUN,23/7]:  योगाचार्य हरिनारायण प्रधान ने बाढ प्रखंड मे प्रशिक्षण ले रहे बिहार फायर सर्विस के जवानों को शारीरिक मानसिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग का प्रशिक्षण दिया। योगाभ्यास प्रशिक्षण के दौरान योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार  सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और अनेक प्रकार के योगासन करवाने के साथ योग के आठ अंग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान तथा समाधि के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया। बिहार फायर सर्विस के जवानों को बहुत अच्छा लगा और योगाचार्य हरिनारायण प्रधान को हार्दिक धन्यवाद दिया।

भैंस के हमले से बाइक सवार जख्मी

चित्र
विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के महनार-मुरली टोल मुख्य पथ पर बैयसा गाछी के समीप वृहस्पतिवार को मुरली टोल की ओर से बजरंगी चौक की ओर जा रहा एक बाइक सवार भैंस के हमले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । स्थानीय लोगों ने जख्मी अवस्था में उक्त बाइक सवार को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है ।  इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की संध्या करीब चार बजे थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी अभिषेक कुमार झा अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए बजरंगी चौक जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर दो भैंस ने उनके ऊपर हमला कर दिया । इस हमले के कारण वे अपनी गाड़ी से गिर गए । गाड़ी से गिर जाने के बाद भी  भैंस ने उनके ऊपर हमला जारी रखा । शोर होने पर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी प्रकार उनकी जान बचाई । इस हमले में बाइक सवार अभिशेक जख्मी हो गए हैं, वहीं उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर पशुपालक अक्सर अपनी मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं, जिससे आए दिन इस रास्ते से होकर गुजरने वाले बाइक सवार दुर्घटना के शिकार होते...

पहले ही प्रयास में आयुष को मिली नीट में सफलता, लोगों ने दी बधाई

चित्र
विद्यापतिनार(समस्तीपुर)। कहते हैं कि जब हौंसला बुलंद और इरादा पक्का हो, तो हर बड़ी सफलता आपकी कदम चूमने के लिए तत्पर हो उठती है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना पंचायत अंतर्गत चतरा गांव निवासी डाक्टर सतीश कुमार सिंह के पुत्र आयुष सिंह ने, जिसने अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है । आयूष ने नीट परीक्षा 2023 के परिणाम में 720 अंक में 690 अंक प्राप्त किया है, उसे ऑल इंडिया रैंकिंग में 745वां स्थान प्राप्त हुआ है । आयूष की सफलता पर पिता डॉ सतीश कुमार सिंह एवं माता सरिता कुमारी ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई के प्रति लगनशील एवं मेहनती रहा है । उसने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी बेहतर अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की थी । फिलहाल वह आकाश इंस्टिट्यूट में मेडिकल की तैयारी कर रहा था । आयूष की सफलता पर बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, दिनेश पासवान, शिक्षक संदीप चौधरी, सरविंद पासवान, अमरेश पासवान के अलावा बड़ी संख्या में साम...

विद्यापतिधाम : महीनों बाद जला हाई मास्क लाइट, जगमग हुआ स्मारक चौक

चित्र
विद्यापतिनार । प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक चौक पर लगी हाई मास्क लाइट को कड़ी मशक्कत के बाद एक बार फिर जलाया गया, जिससे पूरा स्मारक चौक दूधिया प्रकाश से प्रकाशित हो उठा । स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई महीनों से यह लाइट खराब पड़ा था, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । ज्ञातव्य हो कि इस हाई मास्क लाइट कों बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नागमणि ने विद्यापतिधाम की महत्ता और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रख कर लगबाया था, जो साल में महज एक बार ही जलाया जाता है, वो भी तब, जब कवि कोकिल विद्यापति की जयंती समारोह मनाई जाती है, चुकी यह कार्यक्रम राजकीय समारोह होगा  है, इसमें बड़े - बड़े मंत्री, विधायक और आला अधिकारी शिरकत करते हैं, इसी को ध्यान में रख कर तीन दिनों के लिए लाइट जलाई जाती है, बाद में फिर यह हाथी का दांत ही सिद्ध होता हैं । लोगों की माने तो संपूर्ण विद्यापतिधाम श्रावण मास में शिव भक्तों से खचाखच भरा रहता है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइट का जलना लाजमी है । दूसरी ओर जिस स्मारक चौक पर यह लाईट लगाई गई है, वहां सालों भर लोग...

पटना में पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाइयों ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

चित्र
विद्यापतिनार । राजधानी पटना में 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मौजूदा महागठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं शिक्षक संगठनों के समर्थन में निकली गई विरोध मार्च में शामिल पार्टी के नेताओं पर बिहार पुलिस द्वारा चलाई गई लाठी और इस लाठीचार्ज के कारण पार्टी के एक नेता की मौत के विरोध में शनिवार को विद्यापतिनगर मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया, इस अवसर पर नेताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन भी किया। धरना का नेतृत्व मंडल भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल एवं जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।  धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शामिल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार की तानाशाही रवैया एवं बर्बर पुलिसिया कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए बिहार सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पटना में हुए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भाजपा नेता की मौत की जिम्मेवार नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव हैं जिसने पुलिस को पहले से ही आदेश दिया गया थ...

विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस की बर्बरता का शिकार भाजपा कार्यकर्ता

चित्र
Samvad AapTak:  पटना में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पैदल विधानसभा मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की संगठन जिला बाढ़ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश सिंह, जिला महामंत्री हेमंत कुमार सिंह ने तीखी भर्त्सना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग किया है। साथ ही चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का मांग किया है। विधानसभा मार्च में भाजपा कार्यकर्ता नारा लगाते हुए चल रहे थे कि अचानक ब्रैकेटिंग के पास भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज, आंसू गैस,पानी की बौछार कर दिया गया। इस लाठीचार्ज में संगठन जिला बाढ़ भाजपा के भी कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें राजेश सिंह राजू,अवनीत कुमार गुंजन ,भूपेंद्र सिंह, गौतम कुमार पुत्टु,सत्येंद्र सिंह का नाम शामिल है। विदित हो कि बाढ़ से हजारों की संख्या में भाजपाई विधानसभा मार्च में शामिल होने पटना गए थे।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार संकल्पित : राजीव

चित्र
दलसिंहसराय(समस्तीपुर )। वर्तमान की बिहार सरकार सुबे में शिक्षा की गुणवत्ता एवं सरकारी विद्यालय की स्थिति में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी हैं, उक्त बातें  जनता दल यूनाइटेड में शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष (विद्यापतिनगर) राजीव कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यकाल में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही । श्री ‌कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तन्मयता और कर्तव्यनिष्ठता से करें, ताकि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी अपने आप को निजी विद्यालयों के बच्चों से कमतर न समझें । श्री ‌कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों की दशा में सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार लगातार सरकारी विद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं । उन्होंने कहा कि अब किसी भी विद्यालय में भवन की समस्या नहीं है, सभी स्कूलों में पर्याप्त भवन उपलब्ध है ।  उन्भीहोंने कहा कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति छात्र संख...

शिक्षकों ने की बैठक, 11 जुलाई को पटना में होने वाले आंदोलन के समर्थन का निर्णय

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मऊ वाजिदपुर के प्रांगण में शनिवार को संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखंड में कार्यरत सभी शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद सर्वसम्मति से शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि आगामी 11 जुलाई को शिक्षकों द्वारा पटना में आहूत आंदोलन एवं एक दिवसीय धरना का समर्थन किया जाएगा । बैठक की अध्यक्षता शिक्षक कैलाश राय ने की, जबकि संचालन अभिमन्यु कुमार सिंह ने किया । बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैलाश राय ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 11 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में बिहार अध्यापक शिक्षक भर्ती सेवा शर्त और नियमावली के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा, इस बाबत सभी संवर्ग के शिक्षकों ने एकमत से इस धरना कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया दोषपूर्ण है तथा पूर्व से कार्यरत शिक्षकों का अपमान है । उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया है कि 11 जुलाई को बिहार सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के ...

विद्यालय में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए क्षमता उत्सव का आयोजन

चित्र
विद्यापतिनार । प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ धनेशपुर में शनिवार को क्षमतालय फाउंडेशन के तत्वावधान में क्षमता उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । ‌ इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीईओ शबनम कुमारी ने कहा कि बौद्धिक एवं शैक्षिक विकास के लिए क्षमतालय फाउंडेशन द्वारा ऐसे अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो शिक्षा को रोचक एवं सुंदर तरीके से बच्चों को समझने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विज्ञान का जादू, कला का रुप, कठपुतली और कहानी, नाटक का करिश्मा और बोर्ड गेम समूह में भाग लिया । मौके पर क्षमतालय फाउंडेशन से जुड़े फेलो के अलावा एचएम जयराज पासवान, कुमार रंजन, रवीश कुमार, अनुपम कुमारी, प्रेमनाथ शर्मा, धनंजय कुमार, श्रवण कुमार रजक, गौतम आनंद आदि माजूद थे।

जमकर बरसा सावन, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

चित्र
विद्यापतिनगर। बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को शनिवार को राहत मिली। पिछले दो दिनों से प्रखंड के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। शनिवार को सुबह से आसमान हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया, साथ ही दिन भर रुक रुककर धूप देखने को मिल रहा था लेकिन, उमस भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही। शाम होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे, इस वजह से रात को फिर एक बार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव से शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

अथमलगोला में क्षत्रिय राजपूताना संगठन द्वारा आनंद मोहन का भव्य स्वागत

चित्र
  बाढ़। शुक्रवार को आनंद मोहन के पटना से  बाढ़ राणा बीघा जाने के क्रम में अथमलगोला स्टेट बैंक के पास "क्षत्रिय राजपूताना संगठन" के सदस्यों  द्वारा  फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रहे  रवि रंजन कुमार " उर्फ " रवि सिंह चौहान, प्रणव कुमार, नेहाल कुमार, अश्वनी कुमार, विजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह रवि शंकर कुमार, सुजीत कुमार,  सोनू कुमार, नंद जी, बबलू कुमार, इत्यादि।  सभी ने मिलकर आनंद मोहन जिन्दाबाद के नारे लगाए।

11वीं में नामांकन का कल अंतिम दिन, अब तक 50 प्रतिशत छात्रों ने ही लिया है दाखिला

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय / समस्तीपुर Samvad AapTak: समस्तीपुर जिले के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (11वीं) सत्र 2023-25 में प्रश्रय मेधा सूची के आधार पर चयनित छात्रों के लिए कल नामांकन का अंतिम दिन है । रविवार तक विभिन्न विद्यालयों में महज 50% छात्र-छात्राओं ने ही अपना नामांकन करवाया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने ओएफएसएस(OFSS) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, उनकी प्रथम मेधा सूची वेबसाइट पर जारी की गई थी । जारी सूची के आधार पर 3 जुलाई तक संबंधित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को अपना नामांकन कराना अनिवार्य है, परंतु रविवार तक महज 50% बच्चे ही विद्यालयों में आकर अपना नामांकन करा सके हैं । उन्होंने बताया कि सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है, यदि अंतिम दिन छात्र छात्राओं के द्वारा नामांकन नहीं कराया जाता है, तो वे नामांकन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश पर छात्र हित को ध...

पटना के विभिन्न अंचलों में तैनात होने वाले नये अंचलाधिकारी

चित्र
नीरज कुमार सिंह–पुनपुन राकेश सिंह यादव–फतुहा मृत्युंजय कुमार–बिहटा प्रभात रंजन–पटना सदर मुकुल कुमार झा–मसौढ़ी अनिल कुमार संतोषी–बख्तियारपुर कुमार कुंदन लाल–नौबतपुर सुश्री गरिमा गीतिका–बेलछी संजय कुमार अम्बष्ठ–फुलवारीशरीफ राकेश कुमार सिंह–संपतचक सुश्री कुमारी आंचल–बाढ़ मणिभूषण कुमार–पंडारक

मोकामा,पंडारक, अथमलगोला,बेलछी एवं घोसवरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला

चित्र
बाढ़(पटना)।  बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने शुक्रवार की देर शाम एक अधिसूचना जारी कर  बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है । बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार मोकामा प्रखंड में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार का तबादला औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड जबकि उनके स्थान पर समस्तीपुर जिला के बछबाड़ा प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री कुमारी पूजा को मोकामा प्रखंड का नया बीडीओ बनाया गया है । वहीं पंडारक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विपुल भारद्वाज का स्थानांतरण गया जिला के कोच प्रखंड, पदस्थापना की प्रतीक्षारत श्री नीलकमल को पंडारक प्रखंड,अथमलगोला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय को सारण जिला के मकेर प्रखंड, प्रतीक्षारत अमरेश कुमार मिश्रा को अथमलगोला प्रखंड, बेलछी प्रखंड में अमित कुमार एवं घोसवरी प्रखंड में अरविंद कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है।