मिठी को न्याय दिलाने सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर, हाथों में कैंडल लेकर मांगी दोषियों के लिए फांसी

विकास कुमार पाण्डेय; समस्तीपुर विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र से सटे बेगूसराय जिले के बछवारा थाना अंतर्गत चमथा एक पंचायत में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं उसकी निर्मम हत्या के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।शनिवार को हजारों आक्रोशित लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हाथों में कैंडल लेकर सड़क पर उतर कर दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की। कैंडल मार्च में शामिल सैकड़ों लोग दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे । मार्च में शामिल बच्चे, बूढ़े, नौजवान एवं महिलाओं ने बच्ची के घर से चमथा पुल तक पदयात्रा कर दोषियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । मार्च में शामिल लोगों द्वारा लगातार 'वि वांट जस्टिस' का नारा लगाया जा रहा था। लोगों का कहना था कि जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं होगी, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा । विदित हो कि गत सोमवार को 10 वर्षीय बच्ची मीठी कुमारी अपने पड़ोसी गुड्डू सिंह के घर मेंहदी तोड़ने गई थी, तब से वह लापता थी । वृहस्पतिवार की देर रात पुलिस ने गुड्डू सिंह के घर से बच्ची का शव बरामद किया था । लोगों का कहना है कि बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप क...