बाढ़ में प्रशिक्षण ले रहे बिहार फायर सर्विस के जवानों को दिया गया "योग का प्रशिक्षण"
BARH [SUN,23/7]: योगाचार्य हरिनारायण प्रधान ने बाढ प्रखंड मे प्रशिक्षण ले रहे बिहार फायर सर्विस के जवानों को शारीरिक मानसिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग का प्रशिक्षण दिया। योगाभ्यास प्रशिक्षण के दौरान योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और अनेक प्रकार के योगासन करवाने के साथ योग के आठ अंग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान तथा समाधि के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया। बिहार फायर सर्विस के जवानों को बहुत अच्छा लगा और योगाचार्य हरिनारायण प्रधान को हार्दिक धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें