विद्यालय में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए क्षमता उत्सव का आयोजन


विद्यापतिनार । प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ धनेशपुर में शनिवार को क्षमतालय फाउंडेशन के तत्वावधान में क्षमता उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । ‌ इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीईओ शबनम कुमारी ने कहा कि बौद्धिक एवं शैक्षिक विकास के लिए क्षमतालय फाउंडेशन द्वारा ऐसे अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो शिक्षा को रोचक एवं सुंदर तरीके से बच्चों को समझने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विज्ञान का जादू, कला का रुप, कठपुतली और कहानी, नाटक का करिश्मा और बोर्ड गेम समूह में भाग लिया । मौके पर क्षमतालय फाउंडेशन से जुड़े फेलो के अलावा एचएम जयराज पासवान, कुमार रंजन, रवीश कुमार, अनुपम कुमारी, प्रेमनाथ शर्मा, धनंजय कुमार, श्रवण कुमार रजक, गौतम आनंद आदि माजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे