पटना में पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाइयों ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना



विद्यापतिनार । राजधानी पटना में 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मौजूदा महागठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं शिक्षक संगठनों के समर्थन में निकली गई विरोध मार्च में शामिल पार्टी के नेताओं पर बिहार पुलिस द्वारा चलाई गई लाठी और इस लाठीचार्ज के कारण पार्टी के एक नेता की मौत के विरोध में शनिवार को विद्यापतिनगर मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया, इस अवसर पर नेताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन भी किया। धरना का नेतृत्व मंडल भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल एवं जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। 

धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शामिल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार की तानाशाही रवैया एवं बर्बर पुलिसिया कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए बिहार सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पटना में हुए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भाजपा नेता की मौत की जिम्मेवार नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव हैं जिसने पुलिस को पहले से ही आदेश दिया गया था। भाजपा पार्टी इस तानाशाही रवैया को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर मंडल प्रभारी अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रामाधार झा, अमरकांत झा, अविनाश भारद्वाज, दिलीप गिरि, कैलाश राय, नरेश महतो, कुणाल कश्यप, प्रवीण कुमार गिरि, वरुण सिंह, निशांत सिंह, अबोध सिंह, सूर्यवेश्वर राय, विजेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे