पहले ही प्रयास में आयुष को मिली नीट में सफलता, लोगों ने दी बधाई


विद्यापतिनार(समस्तीपुर)। कहते हैं कि जब हौंसला बुलंद और इरादा पक्का हो, तो हर बड़ी सफलता आपकी कदम चूमने के लिए तत्पर हो उठती है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना पंचायत अंतर्गत चतरा गांव निवासी डाक्टर सतीश कुमार सिंह के पुत्र आयुष सिंह ने, जिसने अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है । आयूष ने नीट परीक्षा 2023 के परिणाम में 720 अंक में 690 अंक प्राप्त किया है, उसे ऑल इंडिया रैंकिंग में 745वां स्थान प्राप्त हुआ है । आयूष की सफलता पर पिता डॉ सतीश कुमार सिंह एवं माता सरिता कुमारी ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई के प्रति लगनशील एवं मेहनती रहा है । उसने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी बेहतर अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की थी । फिलहाल वह आकाश इंस्टिट्यूट में मेडिकल की तैयारी कर रहा था । आयूष की सफलता पर बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, दिनेश पासवान, शिक्षक संदीप चौधरी, सरविंद पासवान, अमरेश पासवान के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उसे बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ‌।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे