भैंस के हमले से बाइक सवार जख्मी
विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के महनार-मुरली टोल मुख्य पथ पर बैयसा गाछी के समीप वृहस्पतिवार को मुरली टोल की ओर से बजरंगी चौक की ओर जा रहा एक बाइक सवार भैंस के हमले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । स्थानीय लोगों ने जख्मी अवस्था में उक्त बाइक सवार को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है ।
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की संध्या करीब चार बजे थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी अभिषेक कुमार झा अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए बजरंगी चौक जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर दो भैंस ने उनके ऊपर हमला कर दिया । इस हमले के कारण वे अपनी गाड़ी से गिर गए । गाड़ी से गिर जाने के बाद भी भैंस ने उनके ऊपर हमला जारी रखा । शोर होने पर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी प्रकार उनकी जान बचाई । इस हमले में बाइक सवार अभिशेक जख्मी हो गए हैं, वहीं उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर पशुपालक अक्सर अपनी मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं, जिससे आए दिन इस रास्ते से होकर गुजरने वाले बाइक सवार दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं । लोगों ने प्रशासन से ऐसे पशुपालकों पर अंकुश लगाने की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें