11वीं में नामांकन का कल अंतिम दिन, अब तक 50 प्रतिशत छात्रों ने ही लिया है दाखिला

विकास कुमार पाण्डेय / समस्तीपुर



Samvad AapTak: समस्तीपुर जिले के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (11वीं) सत्र 2023-25 में प्रश्रय मेधा सूची के आधार पर चयनित छात्रों के लिए कल नामांकन का अंतिम दिन है । रविवार तक विभिन्न विद्यालयों में महज 50% छात्र-छात्राओं ने ही अपना नामांकन करवाया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने ओएफएसएस(OFSS) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, उनकी प्रथम मेधा सूची वेबसाइट पर जारी की गई थी । जारी सूची के आधार पर 3 जुलाई तक संबंधित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को अपना नामांकन कराना अनिवार्य है, परंतु रविवार तक महज 50% बच्चे ही विद्यालयों में आकर अपना नामांकन करा सके हैं । उन्होंने बताया कि सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है, यदि अंतिम दिन छात्र छात्राओं के द्वारा नामांकन नहीं कराया जाता है, तो वे नामांकन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश पर छात्र हित को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी विद्यालय दिन भर खुला रहा, परंतु इक्का-दुक्का छात्र ही नामांकन कराने के लिए विद्यालय आए । नामांकन कार्य में 3 शिक्षक को लगाया गया है । श्री भूषण ने बताया कि 3 जुलाई के बाद पुनः दूसरी सूची जारी की जाएगी । उन्होंने बताया कि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में प्रखंड क्षेत्र में तकरीबन 600 बच्चों का नामांकन प्रथम सूची के आधार पर होना है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे