चार दिनों से लापता बच्ची का शव पड़ोसी के घर से बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश




बेगूसराय। जिले से  मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी के द्वारा ही दुष्कर्म के बाद जघन्य तरीके से उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। मामला बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा (1) पंचायत के छोटखुंट गांव का है, जहां गत सोमवार से लापता  10 वर्षीय बच्ची मिठी का शव पुलिस ने क्षत-विक्षत अवस्था में उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया है । इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार चमथा छोटखूंट निवासी रजनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की 10 वर्षीय पुत्री मिठी कुमारी अपनी दादी के लिए मेंहदी तोड़ कर लाने के लिए पड़ोस के गुड्डू सिंह के घर पर गई थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी, तब उसकी खोजबीन शुरू की गई थी । मिठी की तलाश पुलिस चार दिनों से कर रही थी, परन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी। पुलिस पर बढ़ते दबाव एवं लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने घर के नौकर एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया था । पुलिसिया पूछताछ एवं अनुसंधान के आधार पर वृहस्पतिवार की देर रात पुलिस ने पड़ोसी गुड्डू सिंह के घर से लापता बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया है । बच्ची का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वही गांव के लोगों में आरोपित गुड्डू सिंह के प्रति आक्रोश फूट पड़ा । लोगों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या की गई है । हत्या की खबर सुनते ही हजारों आक्रोशित लोग आरोपित गुड्डू सिंह के घर के बाहर दिनभर प्रदर्शन करते नजर आए । लोगों का कहना है कि जब तक इस घर को बुलडोजर से गिराया नहीं जाता है, तब तक बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस घर के अंदर कई अन्य बच्चियों के भी कंकाल होने की संभावना है । सूत्रों की माने तो गुड्डू सिंह एवं उनके परिवार के लोगों का मानव तस्करी से नाता रहा है, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस घर के अंदर कई अन्य बच्चों के साथ भी कुकृत्य किया गया होगा ।

        इधर बेटी की हत्या के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।बच्चे की दादी और मां बदहवास है, वही पिता और दादा आरोपित के लिए सरकार से फांसी की मांग कर रहे हैं । बढ़ते जनाक्रोश के बाद पुलिस की सरगर्मी भी तेज हो गई है, आरोपित के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे